डीएनए हिंदी: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. अगर आप कहीं यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए एक विशेष ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत विभिन्न जगहों के लिए अलग-अलग विशेष ट्रेनें शुरू की जाएंगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए IRCTC सप्ताह में दो बार 350 से ज्यादा सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों (summer special trains) का संचालन करेगा.
इस बारे में IRCTC ने ट्वीट किया है कि “अपनी छुट्टियों की योजना बनाएं! मध्य रेलवे की ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन पर एक नजर डालें. ट्रेन संख्या 01921 के लिए 4 अप्रैल 2022 से और अन्य मार्गों के ट्रेनों के लिए बुकिंग पहले से ही खुल चुकी है. कृपया http://enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें. बुकिंग के लिए http://irctc.co.in पर जाएं.’’
Plan your holidays!
— Central Railway (@Central_Railway) April 3, 2022
Central Railway summer specials at a glance.
For Train 01921 bookings open from 4.4.2022 and for other Dn trains already open.
Please visit https://t.co/5VaUUnJMvI or download NTES App.
For bookings visit https://t.co/rtGcEtGHlk@RailMinIndia pic.twitter.com/KMFPijq0Fw
मुंबई-शालीमार पूरी तरह से आरक्षित AC सुपरफास्ट ट्रेन 20 ट्रिप्स को कवर करेंगी. वहीं पनवेल-करमाली स्पेशल 10 ट्रिप्स और पुणे-जयपुर आरक्षित AC सुपरफास्ट ट्रेन 20 ट्रिप्स कवर करेंगी.
विशेष ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस-अजमेर, नागपुर-मडगांव, पुणे-दानापुर, एलटीटी-समस्तीपुर जंक्शन, पुणे-करमाली और कई अन्य जगहों के बीच की दूरी को कवर करेंगी. अधिकारियों के मुताबिक यह निर्णय स्कूली बच्चों की आगामी गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए लिया गया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock : यह स्टॉक 5.01 रुपये से 470.55 पर पहुंचा, निवेशक हुए मालामाल
- Log in to post comments
Indian Railway ने यात्रियों के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा लिस्ट