डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान में गेहूं (Afganistan wheat Crises) के संकट को देखते हुए भारत एक बार फिर सहयोगी देश की मदद के लिए हाथ बढ़ाएगा. भारत सरकार द्वारा करीब 50 हजार टन गेहूं की मदद अफगानिस्तान भेजी जाएगी. इसकी पहली 2,000 टन गेहूं की खेप आज शाम अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान भेजी जाएगी जिसे भारत और अफगानिस्तान के अधिकारियो द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी.

आज रवान होगी पहली खेप

दरअसल, भारत द्वारा अफ़ग़ानिस्तान को दी जाने वाली प्रस्तावित 50 हजार टन गेहूं की मदद की पहली खेप आज अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते रवाना होगी. आज शाम भारतीय विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला और अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई 2,000 टन गेहूं की पहली खेप ले जा रहे 50 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना करेंगे. 

भारत सरकार ने पाकिस्तान से मांगी थी अनुमति 

गौरतलब है कि भारत सरकार ने अफगानिस्तान को 50 हजार टन गेहूं की मदद देने का प्रस्ताव रखा था और पाकिस्तान (Pakistan) के रास्ते इसे अफगानिस्तान पहुंचाने के लिए पकिस्तान से अनुमति मांगी थी और पकिस्तान ने इस मुद्दे पर सहमति भी जता दी थी. 

यह भी पढ़ें- Ukraine Crisis: रूस की सेना का दावा- 5 सैनिक मार गिराए, 2 गाड़ियां भी की तबाह

ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र (United Nation) के वर्ल्‍ड फूड प्रोग्राम (World Food Program) के साथ करार किया है. इसका मकसद अफगानिस्‍तान को भारत का 50 हजार टन गेहूं पहुंचाना है और इसीलिए भारत ने अनुमति मांगी थी और मजबूरन पकिस्तान को इसे स्वीकारना पड़ा था. इस मदद की मुख्य वजह यह है कि अफगानिस्तान इस वक्त एक बड़े खाद्य संकट से गुजर रहा है और भारत फिर एक बार अफगानिस्तान के लिए मददगार साबित हुआ है.

यह भी पढ़ें- Russia- Ukraine Crisis: पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुहांस्क को रूस ने दी अलग देश की मान्यता, बढ़ा तनाव

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Url Title
India extends its hand to help Afghanistan facing food crisis, 50 trucks of wheat will be sent today
Short Title
50 हजार टन गेहूं भेजेगा भारत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India extends its hand to help Afghanistan facing food crisis, 50 trucks of wheat will be sent today
Date updated
Date published