डीएनए हिंदी: देश में लगातार इनकम टैक्स (Income Tax) देने वालों की तादाद बढ़ रही है. ऐसे में लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद रिपोर्ट भी हासिल करते हैं. अगर आपने भी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल किया था तो यह जल्दी से चेक कर लें कि आपके अकाउंट में रिफंड का पैसा आया है या नहीं. हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि 1 अप्रैल 2021 से 28 फऱवरी 2022 के बीच अब तक उसने 2.09 करोड़ टैक्सपेयर्स को 1.83 लाख करोड़ रुपये से अधिक के टैक्स रिफंड रिलीज कर दिए हैं.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किया गया रिफंड 

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन रिफंड में 2.07 करोड़ व्यक्तिगत टैक्सपेयर्स को 65,938 करोड़ रुपये और 2.30 लाख इकाइयों को 1.17 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड दिया गया है. आपको बता दें कि जब किसी व्यक्ति की आय से तय सीमा से ज्यादा टैक्स की कटौती हो जाती है तो वह रिफंड पाने के योग्य हो जाता है. इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास आईटीआर दाखिल करना होता है.

कैसे चेक करें स्टेटस

दरअसल, यदि आपका भी इनकम टैक्स रिफंड आना था तो आप ऑनलाइन इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं. इनकम टैक्स ई फाइलिंग पोर्टल के जरिए या फिर NSDL की वेबसाइट के जरिए स्टेटस चेक किया जा सकता है.

  • इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं. यहां लॉगिन करें. 
  • इसके बाद व्यू रिटर्न/फॉर्म्स पर क्लिक करें. अब इनकम टैक्स रिटर्न्स चुनें और मूल्यांकन वर्ष डालें. 
  • अब अपने रिफंड की स्थिति पता चल जाएगी. एनएसडीएल की वेबसाइट के जरिए भी रिफंड स्टेट्स की जानकारी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: 12 रुपये तक बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम! 16 मार्च के पहले लगेगा बड़ा झटका

हो सकती हैं ये बड़ी गलतियां

विभाग द्वारा पैसा जारी होने के बावजूद कभी-कभी रिफंड नहीं मिल पाता है. इनकम टैक्स रिफंड अटकने के मामलों में एक बड़ा कारण बैंक अकाउंट (Bank Account Details) के विवरण में गलती हो सकती है. अगर आपने फॉर्म भरते हुए अपने अकाउंट का विवरण गलत भरा है तो इस वजह से आपका इनकम टैक्स रिफंड अटक सकता है. ऐसी स्थिति में आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अकाउंट का विवरण सही करना पडे़गा. इसके बाद आप फिर इस रिफंड के पात्र हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War के संकट ने बढ़ाए खाने के तेल के दाम, जनता पर महंगाई की दोहरी मार

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)

Url Title
Income Tax refund has come or not, know how to check status
Short Title
आसानी से चेक कर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न का स्टेटस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Income Tax refund has come or not, know how to check status
Date updated
Date published