डीएनए हिंदी: तीसरे चरण का चुनाव प्रचार पर अंतिम चरण में आ चुका है. इस दौरान सभी पार्टियां जनता को लुभाने के प्रयास में जुट चुकी हैं. ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग ने बैंकों में ऑनलाइन हो रहे बड़े ट्रांजेक्शन पर नजर रखने की बात कही है. यदि किसी अकाउंट में अचानक से किसी बड़े रकम की लेनदेन होती है तो उसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देनी होगी.

सभी अकाउंट्स पर रखी जाएगी नजर 

चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने बैंकों को निर्देश दिया है. अगर किसी अकाउंट में बड़ी रकम जमा की जाती है या निकाली जाती है तो उसकी जानकारी तुरंत चुनाव आयोग को दी जाए. इस निर्देश में ऐसे अकाउंट (Account) भी शामिल हैं जो बहुत समय से एक्टिव नहीं हैं लेकिन अचानक से उन खातों में लेनदेन की प्रक्रिया शुरू हो गई हो.

यह भी पढ़ें:  Budget : साल 1860 से लेकर अब तक कितना बदल गया बजट?

बड़े ट्रांजेक्शन की जानकारी 

मिली जानकारी के मुताबिक अब बैंक अपने यहां होने वाले बड़े या संदेहास्पद ट्रांजेक्शन (Transaction) की जानकारी रोज देंगे. किसी भी तरह की कोई आशंका होने पर बैंक को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के क्यूआरटी या क्विक रिस्पांस टीम को जानकारी देनी होगी जिसके बाद ये टीम एक्टिव हो जाएगी.

ट्रांसपोर्ट पर रखी जाएगी नजर 

कानपुर एक बड़ा इंडस्ट्रियल सेंटर है. इस लिहाज से यहां ट्रांसपोर्टेशन बहुत तेजी के साथ होता है. अब इसी बात का ख्याल रखते हुए चुनाव के मद्देनजर बाहर से आने वाले व्हीकल्स पर नजर रखी जाएगी. व्यय प्रेक्षक (Expenditure Observer) ने सभी FST, SST टीमों को 24 घंटे एक्टिव रहने के लिए कहा है. व्यय प्रेक्षक ने यह भी कहा है कि भारी मात्रा में झंडा, पोस्टर, बैनर जैसी चीजें ट्रांसपोर्ट होकर शहर में आ सकती हैं. उसपर भी टीमों को कार्रवाई करनी होगी.

शराब बिक्री पर भी रहेगी नजर 

आबकारी विभाग (Excise Department) भी इस दौरान एक्टिव रहेगा. इस दौरान शराब बिक्री और स्टोरेज पर भी नजर रखी जाएगी. यदि कोई लिमिट से ज्यादा बिक्री और खरीद करते हुए पाया जाता है तो उसपर एक्शन लिया जाएगा.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Pre-Budget 2022 Highlights: बजट की खास बातें, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Url Title
If you are also doing big transactions in bank accounts then be careful! EC can take action
Short Title
Election Commission on Bank Account: खाते में संभल कर करें लेन-देन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Election Commission
Date updated
Date published
Home Title

अगर आप भी बैंक खातों में कर रहे हैं बड़ा लेन-देन तो संभल जाइए! EC कर सकता है कार्रवाई