डीएनए हिंदी: वर्तमान दौर में तेजी के साथ देश में डिजिटल पेमेंट (Digital Payments) का चलन बढ़ रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा पेमेंट UPI के जरिए है रहा है और सरकार भी इसे ही बढ़ावा दे रही है. ऐसे में अभी तक अपने UPI को एक्टिव करने के लिए आपको डेबिट कार्ड की आवश्यकता होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है. 15 मार्च से यह नियम बदलने वाला है और अब लोग आधार कार्ड के जरिए अपना UPI एक्टिव कर सकेंगे.
Aadhaar OTP से एक्टिवेट करें UPI
दरअसल, अब 15 मार्च, 2022 से बैंक अकाउंट होल्डर्स को यूपीआई सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए डेबिट कार्ड की जगह आधार और ओटीपी इस्तेमाल करने का भी विकल्प देंगे. इस व्यवस्था के तहत बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना जरुरी है. यह एक सहूलियत भरा फीचर माना जा रहा है.
दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एनपीसीआई (NPCI) ने सबसे पहले इस फीचर को सितंबर 2021 में पेश किया था. एनपीसीआई ने सर्कुलर जारी किया था और बैंकों से 15 दिसंबर, 2021 तक सर्कुलर के निर्देशों का पालन करने को कहा था, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 मार्च, 2022 कर दिया गया.
किस बैंक से लिंक है आधार
यदि आपका आधार कार्ड आपके किसी बैंक अकाउंट से लिंक है और आपको इसका पता लगाना है तो इस बात का पता लगाने के लिए बैंक या आधार कार्ड सेंटर जाने की जरूरत नहीं है. आप आनलाइन ही इसका पता लगा सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाएं.
- यहां Check Your Aadhaar and Bank Account के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा.
- इसके बाद अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा.
- इस ओटीपी को UIDAI की वेबसाइट पर दर्ज करें. यहां आपके सामने लॉग-इन का ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक करें.
- लॉग-इन करते ही आपके आधार से जुड़े सभी बैंक अकाउंट्स की डिटेल सामने आ जाएगी.
यह भी पढ़ें- Old Coins बेचने से पहले रहें सावधान, जान लें RBI के ये जरूरी दिशा-निर्देश
ऐसे में आप आसानी से अपना UPI मात्र आधार कार्ड के जरिए एक्टिव कर सकते हैं और आपको डेबिट कार्ड की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़ें- Good News: महाराष्ट्र सरकार ने CNG की कीमत में की कटौती, 3% वैट घटाया
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments