डीएनए हिंदी: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में घोषणा की है कि एक व्यक्ति एक मोबाइल फोन नंबर का उपयोग करके पूरे परिवार के सदस्यों के लिए पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) ऑर्डर कर सकते हैं. आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था ने इस प्रावधान को लागू कर दिया है क्योंकि किसी भी मोबाइल नंबर का उपयोग अब ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी जनरेट किया जा सकता है. वहीं UIDAI ने बताया है कि पीवीसी आधार कार्ड के लिए लोगों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा.
क्या होता है पीवीसी कार्ड
दरअसल, अनेकों लोगों के अधार कार्ड को रद्द करने के साथ ही UIDAI ने ऐलान किया है कि अब पीवीसी आधार कार्ड ही मान्य होंगे. वहीं पीवीसी आधार कार्ड की बात करें तो इनका रख-रखाव काफी आसान होता है क्योंकि कि यह प्लास्टिक फॉर्म में होता है और इसका साइज एटीएम डेबिट कार्ड की तरह होता है. वहीं सुरक्षा के लिए इसमें OR कोड और आधार नंबर अंकित होता है. अगर आप भी पीवीसी आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए केवल 50 रुपये देने होंगे.
यह भी पढ़ें- Cryptocurrency: क्रिप्टो मार्केट में फिर लौटी तेजी, Dogecoin, Bitcoin समेत कई क्रिप्टो में हुआ इजाफा
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
यदि आप पीवीसी आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है तो आपको इस प्रक्रिया का पालन करना होगा.
- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जाएं.
- इस वेबसाइट पर अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर भरें
- इसक बाद आपसे पेमेंट की डीटेल्स मांगी जाएंगी. 50 रुपये की फीस कटने के साथ ही आपका कार्ड ऑर्डर हो जाएगा और कुछ दिन बाद ये आधिकारिक पते पल डिलिवर कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- UIDAI ने Aadhaar के नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानिए अब कैसे बदलेंगे पता और फोन नंबर
- Log in to post comments