डीएनए हिंदी: म्यूचुअल फण्ड में SIP के जरिये निवेश किया जाता है. SIP को सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान भी कहते हैं. SIP की compounding power इसे सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाती है. दरअसल compounding power की वजह से mutual fund में इंटरेस्ट प्रिंसिपल अमाउंट में जुड़ता रहता है और उसी पर ब्याज मिलता है. आप भी इसमें हर रोज या हर महीने निवेश कर के आने वाले सालों में लाखों रूपये जमा कर सकते हैं. 

उदाहरण के तौर पर मान लीजिये कि आप रोज इसमें 100 रुपये या 150 रुपये लंबे टाइम पीरियड के लिए जमा कर रहे हैं. कुछ सालों बाद आप पाएंगे कि आपके fund में लाखों रूपये जमा हो गए हैं. इस निवेश से आप अपने दुसरे काम पूरे कर सकते हैं.

रोज 150 रूपये से कमाएं मोटा मुनाफा
अगर आप SIP में रोज 150 रुपए निवेश करते हैं तो महीने में आप 4500 रूपये का फण्ड निवेश करेंगे. हालांकि ऐसे बहुत से mutual fund होते हैं जो साल के 15 से 20 प्रतिशत तक प्रॉफिट देते हैं. लेकिन यह पूरी तरह मार्केट पर डिपेंड करता है. मान लीजिये आपने जिस mutual fund में निवेश किया है वह आपको 15 फीसदी का सालाना मुनाफा देता है तो 10 साल बाद यही निवेश किया गया रकम 12 लाख 54 हजार रुपये हो जायेंगे.

Mutual Fund स्कीम्स
कुछ ऐसे भी mutual fund schemes हैं जिन्होंने निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर दी है. ऐसे mutual fund schemes ने निवेशकों को सालाना 25 से 30 फीसदी का return दिया है. किसी भी जगह निवेश करने से यह जान लेना बेहद जरुरी है कि आप नियमितता बनाए रखें और अपने निवेश को लॉन्ग टर्म के लिए रखें.

Url Title
how to invest in mutual fund, know here
Short Title
Mutual Fund में 150 रुपये के निवेश से बना सकते हैं 10 लाख रूपये, जानिए कैसे?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mutual Fund Investment
Date updated
Date published