PF Balance Check: इतिहास गवाह है कि जब-जब किसी मिडिल क्लास भारतीय परिवार में पैसों की अचानक जरूरत पड़ी तो सबसे पहले FD और PF को बचाव कार्य में लगाया गया. इसलिए समय-समय पर ये चेक करते रहना ज़रूरी है कि आपके इन फंड्स में कितना पैसा है.

FD आमतौर पर ग्राहक खुद शुरू करते हैं तो उसके बैलेंस का अंदाज़ा उन्हें होता ही है. पर प्रॉविडेंट फंड में हर महीने सैलरी का कुछ हिस्सा जाता रहता है. इसलिए इसका हिसाब खुद से रख पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. अब पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए लंबे ऑनलाइन प्रॉसेस से नहीं गुजरना होगा. आप केवल एक SMS करके अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे.

PF होता क्या है?

PF प्रॉविडेंट फंड का शॉर्ट फॉर्म है. इसका मतलब है भविष्य निधि. भारत में PF को EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन मैनेज करता है. जब भी कोई कर्मचारी किसी कंपनी में काम शुरू करता है तो कंपनी उस कर्मचारी का PF अकाउंट EPFO में खुलवाती है. इसके बाद इस पीएफ अकाउंट में कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत कर्मचारी की तरफ से जाता है और इतना ही अमाउंट कंपनी की तरफ से भी PF में डाला जाता है. 


ये भी पढ़ें- बिना पैसा लगाए PPF से कमाएं 2.8 लाख, हर साल बढ़ेगी कमाई, जानें स्कीम
 


SMS से PF Balance Check करने के लिए क्या ज़रूरी है?

कई कर्मचारी अपने करियर में एक से ज्यादा कंपनियों में काम करते हैं. ऐसे में उनके अलग-अलग पीएफ अकाउंट को एक साथ रखने के लिए एक Universal Account Number यानी UAN क्रिएट किया जाता है. इस UAN की मदद से ही कर्मचारी EPFO की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं. SMS से PF बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी है कि कर्मचारी का UAN उसके आधार, PAN और बैंक अकाउंट से लिंक्ड हो.

कैसे करें PF Balance Check via SMS

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको 7738299899 पर एक SMS भेजना होगा. SMS का फॉर्मैट होगा- EPFOHO UAN ENG

यहां UAN की जगह आपको अपना UAN नंबर डालना होगा. वहीं ENG का मतलब यहां इंग्लिश है, आप उसकी जगह HIN भी डाल सकते हैं. यह सुविधा 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
How check PF Balance via SMS and Missed Call
Short Title
PF Balance Check: SMS से पता चल जाएगा PF में कितना पैसा है,बस ये लिखकर भेजें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PF Balance Check
Date updated
Date published
Home Title

PF Balance Check: SMS से पता चल जाएगा PF में कितना पैसा है,बस ये लिखकर भेजें

Word Count
380
Author Type
Author