डीएनए हिंदी: चुनाव आयोग (Election Commission) ने पांचव राज्यों में चुनाव का ऐलान कर दिया है. ऐसे में यदि आप भी पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड मणिपुर या गोवा से हैं तो आपको भी इस लोकतंत्र के त्योहार में भाग लेना ही चाहिए. यदि आपका वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) अपडेटेड नहीं है और आपका एड्रेस बदल गया है तो आपको अपने Voter ID में भी बदलाव करना होगा. 

अपडेट करना होगा Voter Id Card

यदि आप अपने पते की विधानसभा वाले प्रत्याशी को वोट देना चाहते हैं तो आपको अपने नए पते को अपने वोटर आईडी कार्ड पर अपडेट करना होगा. इसके अलावा वोटर कार्ड आपका जरूरी पहचान पत्र (Address Proof) भी होता है इसलिए इस पर पुराना नहीं बल्कि वर्तमान पता दर्ज होना चाहिए. ध्यान रखें कि आधार कार्ड (Aadhar Card), पासपोर्ट (Passport) और ड्राइव‍िंग लाइसेंस Driving Licence) के साथ वोटर आईडी कार्ड को भी आप कई जगह पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल करते हैं. 

कैसे करें Voter Id Card में बदलाव

यदि आप अपने Voter Id की डिटेल्स में बदलाव कराना चाहते हैं तो ऑनलाइन आसानी से यह काम कर सकते हैं. 

  • Voter Id में बदलाव कराने के लिए आप सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters Service Portal) www.nvsp.in पर जाएं.
  • अब इस साइट पर द‍िखाई देने वाले 'Correction of entries in electoral roll’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको फॉर्म-8 दिखाई देगा. अब इस पर क्लिक करें. यहां वोटर आईडी में करेक्शन का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां राज्य, विधानसभा या संसदीय क्षेत्र से जुड़ी जानकारी भर दें.
  • अब इलेक्टोरल रोल नंबर (Electoral Roll Number), जेंडर, पिता या पति की जानकारी दर्ज करें.
  • इसके बाद आाप जो जानकारी अपडेट करना चाहते हैं, उसका चुनाव करें.
  • अब अपना मोबाइल नंबर और Email Id दर्ज करें और सब्‍मिट के बटन पर क्‍ल‍िक कर दें.
  • इस प्रक्रिया के बाद और जानकारी वेरीफाई करने के बाद वोटर आईडी कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा और इस तरह से आसानी से आपका Voter Id Card अपडेट हो जाएगा.
Url Title
how to change home address in voter id card
Short Title
ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत बदल सकते हैं घर का पता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
how to change home address in voter id card
Date updated
Date published