डीएनए हिंदी: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने रिकरिंग डिपोजिट यानी आरडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. बैंक की ओर से 17 मई, 2022 को घोषणा की गई थी. बैंक की ओर से यह बदलाव 27 महीने से लेकर 120 महीने की आरडी टेन्योर्स में किया है.  बैंक 6 महीने की आरडी पर 3.50 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा. एचडीएफसी बैंक 9 महीने की रेकरिंग डिपॉजिट पर 4.40 फीसदी और 12 महीने से 24 महीने की डिपॉजिट पर 5.10 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा. 

इन आरडी में हुआ इजाफा 
बैंक ने पहले 27 महीने से 36 महीने में मैच्योर होने वाली आरडी पर 5.20 फीसदी की ब्याज दर ऑफर किया था, जिसे अब 5.40 फीसदी कर दिया गया है. पहले, 39 से 60 महीनों में मेच्योर होने वाली आडी पर ब्याज दर 5.45 फीसदी थी, जिसमें 0.15 फीसदी का इजाफा कर 5.60 प्रतिशत कर दिया गया है. 90 से 120 महीने की आरडी पर ब्याज दर पहले 5.60 प्रतिशत थी, लेकिन अब इसमें 15 आधार अंकों का इजाफा किया गया है, जो बढ़कर 5.75 फीसदी त्रकर दिया गया है.

HDFC RD Rates 2022

HDFC RD Rate Hike

Source: HDFC Bank Website

सीनियर सिटीजंस को 6 माह से 60 माह की आरडी पर 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त प्रीमियम मिलना जारी रहेगा. 5 वर्ष से 10 वर्ष तक के टेन्योर के आरडी पर, सीनियर सिटीजंस को 30 सितंबर, 2022 तक स्पेशल डिपोजिट के दौरान 0.50 फीसदी के नियमित प्रीमियम के अलावा 0.25 फीसदी का अतिरिक्त प्रीमियम मिलेगा. 

यह भी पढ़ें:— HDFC और HDFC Bank का होगा मर्जर, जानिए क्या होगा फायदा

सीनियर सिटजजंस को कितनी राहत 
एचडीएफसी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि सीनियर सिटीजंस को 0.25 फीसदी का अतिरिक्त प्रीमियम दिया जाएगा, जो 5 (पांच) वर्षों के कार्यकाल के लिए 5 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपोजिट बुक करना चाहते हैं. यह स्पेशल ऑफर सीनियर सिटीजंस द्वारा बुक की गई नई फिक्स्ड डिपोजिट के साथ-साथ रिनुअल के लिए भी लागू होगा. यह ऑफर एनआरआई पर लागू नहीं है. इस तरह से सीनियर सिटीजंस को 90 से 120 महीने की आरडी पर 6.50 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी, जो सामान्य दर से 0.75 फीसदी अधिक है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
 

Url Title
HDFC Bank increased the interest rates of RD, how much will be the benefit
Short Title
एफडी के बाद HDFC Bank ने आरडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, कितना होगा फायदा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
HDFC Bank
Date updated
Date published
Home Title

एफडी के बाद एचडीएफसी बैंक ने आरडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, कितना होगा फायदा