डीएनए हिंदीः जीएसटी काउंसिल ( GST Council Meeting) की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी राहत दी है. बैठक में टेक्सटाइल पर टैक्स ना बढ़ाने का फैसला लिया गया है. बैठक में फुटवेयर को लेकर भी चर्चा की गई थी लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया. टेक्सटाइल और जूतों पर 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी जीएसटी लगाने फैसला का व्यापारी विरोध कर रहे थे. इसी के बाद सरकार ने व्यापारियों को राहत दी है.
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री समूह ने भी जीएसटी दरें घटाने को लेकर अपनी रिपोर्ट जीएसटी परिषद को सौंपी है. इसमें टैक्स स्लैब को मिलाने के साथ बिना जीएसटी वाले कुछ उत्पादों को कर के दायरे में लाने का सुझाव दिया गया है. इसके साथ ही फिटमेंट कमेटी, जिसमें राज्यों और केंद्र के कर अधिकारी शामिल हैं, ने भी स्लैब और दरों में बदलाव की सिफारिशें की हैं. अभी जीएसटी की दर 5, 12, 18 और 28 फीसदी है.
- Log in to post comments