डीएनए हिंदी: दिग्गज कंपनी यूनिलीवर (Unilever) ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (Glaxosmithkline) की कंज्यूमर गुड्स ब्रांच खरीदने की कोशिश में है.  यूनिलीवर (Unilever) ने बताया कि उसने ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (Glaxosmithkline) से फार्मास्युटिकल ग्रुप की कंज्यूमर गुड्स की ब्रांच को खरीदने के लिए कांटेक्ट किया था. सूत्रों के मुताबिक यूनिलीवर (Unilever) ने  ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (Glaxosmithkline) को 50 बिलियन पाउंड (68.4 बिलियन डॉलर) का प्रस्ताव दिया था जिसे उसने ठुकरा दिया था.

यूनिलीवर का बयान 

इस बारे में यूनिलीवर ने शनिवार को एक बयान में कहा, "GSK कंज्यूमर हेल्थकेयर आकर्षक कंज्यूमर हेल्थ सेक्टर में अग्रणी है और यह एक मजबूत रणनीतिक फिट होगा, क्योंकि यूनिलीवर अपने पोर्टफोलियो को फिर से आकार दे रही है."

कंपनी ने कहा, "कोई निश्चितता नहीं हो सकती कि कोई समझौता होगा." हालांकि, अभी तक GSK की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है.

संडे टाइम्स की रिपोर्ट 

ब्रिटेन के संडे टाइम्स ने बताया कि बिजनेस के लिए यूनिलीवर ने लगभग 50 बिलियन पाउंड की बोली लगाई थी, जिसके बाद  ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (Glaxosmithkline) और फाइजर की तरफ से इसे बहुत कम बता कर खारिज कर दिया गया था. फाइजर की इस डिवीजन में कम हिस्सेदारी है.

इसने कहा कि यूनिलीवर जब ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (Glaxosmithkline) को खरीदेगा, तो उसका गालक्सो के ब्रांड पैनाडोल पैनकिलर और सेंसोडाइन टूथपेस्ट, पर कोई बुरा असर नहीं होगा. बता दें कि यूनिलीवर डव साबुन और मार्माइट जैसे ब्रांडों का मालिक है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि यूनिलीवर अब ज्यादा का ऑफर पेश करेगी या नहीं.

यूनिलीवर (Unilever) का शेयर प्राइस 

फिलहाल यूनिलीवर (Unilever) का शेयर 2364.50 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. शुक्रवार को इसके शेयर में 2.06% की गिरावट दर्ज की गई. अगर इसके एक साल के रिटर्न की बात करें तो इसके किमत में मात्र 1.37% कि  बढ़त दर्ज की गई है. वहीं ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (Glaxosmithkline) का  शेयर 1642.80 रुपये पर बना हुआ है. शुक्रवार को इसके शेयर में 0.71% कि वृद्धि दर्ज की गई. एक साल में इसने अपने निवेशकों को 17.34% का रिटर्न दिया है.

Url Title
GSK turned down Unilever's offer, know what is the reason
Short Title
GSK ने Unilever के ऑफर को ठुकराया, जानें क्या है वजह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Glaxosmithkline
Date updated
Date published
Home Title

GSK ने Unilever के ऑफर को ठुकराया, जानें क्या है वजह