डीएनए हिंदी: सरकार ने बजट से पहले आखिरकार मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति कर दी है. वी अनंत नागेश्वरन को इस महत्वपूर्ण पद के लिए चुना गया है. नागेश्वरन जाने-माने अर्थशास्त्री हैं. उन्होंने अहमदाबाद आईआईएम से मैनेजमेंज की डिग्री ली है. उन्होंने सिंगापुर बिजनेस स्कूल समेत कई विश्वविद्यालयों में पढ़ाया भी है. नागेश्वरन की नियुक्ति उनके क्लीन रिकॉर्ड और अर्थव्यवस्था की बेहतरीन समझ की वजह से भी हुई है. 

पूर्व CEA का कार्यकाल खत्म होने के बाद खाली था पद
मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम के पद छोड़ने के बाद से ही नए आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति के लिए जोर-शोर से खोज जारी थी. कृष्णमूर्ति ने 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद वापस शिक्षा जगत में लौटने का फैसला किया था. इस वजह से पद खाली था. माना जा रहा था कि बजट से पहले सरकार नई नियुक्ति का ऐलान कर देगी. नागेश्वरन के अलावा इस रेस में कई और नाम भी शामिल थे. 

पीएम के साथ काम करने का अनुभव 
मुख्य आर्थिक सलाहकार बनने से पहले नागेश्वरन साल 2019-21 तक प्रधानमंत्री को आर्थिक मामलों पर सलाह देने के लिए बनी सलाहकार समिति के भी सदस्य थे. माना जा रहा है कि उनके इस अनुभव ने भी नियुक्ति में खास भूमिका निभाई है. 

पढ़ें: Budget 2022: हलवा सेरेमनी के बजाय बांटी गई मिठाई

मशहूर लेखक और प्रोफेसर भी हैं
आर्थिक मामलों पर इन्होंने कई किताबें, रिसर्च पेपर लिखे हैं. Krea यूनिवर्सिटी समेत भारत और दुनिया की कई यूनिवर्सिटी में इनके लेक्चर नियमित तौर पर होते रहते हैं. 

Url Title
Govt has appointed Dr V. Anantha Nageswaran as the Chief Economic Advisor
Short Title
V Anantha Nageswaran नए मुख्य आर्थिक सलाहकार, जानें क्यों दिखाया सरकार ने भरोसा 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
new cea
Date updated
Date published