डीएनए हिंदी: डिजिटल का समय है. सभी देशों में तेजी के साथ डिजिटलाईजेशन बढ़ रहा है. इसका इस्तेमाल करके लोग न सिर्फ नौकरी में नए मौके पा रहे हैं बल्कि खुद से भी कमाई कर रहे हैं. अब आप Google Map का इस्तेमाल करके भी कमाई कर सकते हैं. आमतौर पर लोग सही लोकेशन के लिए गूगल मैप का लिंक डाल देते हैं. ऐसे में यूजर्स आसानी से अपनी जगह पर पहुंच पाते हैं. 

गूगल मैप के जरिए कमाई 

अब लोग गूगल मैप से सिर्फ लोकेशन की ही सही जानकारी नहीं बल्कि कमाई भी कर पाएंगे. यानी अब आप इसका इस्तेमाल करके भी अमीर बन सकते हैं. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर आप गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले आपको गूगल पर ऐसे लिस्ट हुए बिजनेस खोजने होंगे जो वेरीफाइड नहीं हैं. अब आपको इन बिजनेसेस के मालिकों को एक ईमेल (E-mail) लिखना होगा जिसमें आप उन्हें बताएंगे कि कैसे आप उनके बिजनेस को गूगल पर लिस्ट करवाने में मदद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Business Loan: किन हालातों में बिजनेस लोन की जरुरत पड़ती है? पढ़िये यहां

गूगल मैप से कैसे कर सकते हैं कमाई?

  • Google Map पर अनलिस्टेड बिजनेस सर्च करें.
  • अनलिस्टेड बिजनेस के मालिक को ईमेल भेजें.
  • ईमेल में बताना होगा कि कैसे आप बिजनेस को लिस्ट करवाने में मदद करेंगे.
  • इसके लिए आप प्रति सर्विस 20 से 50 डॉलर चार्ज कर सकते हैं.

    google map


बिजनेस वेरीफाइड नहीं होने पर होगी कार्रवाई

गूगल की पॉलिसी के मुताबिक अगर किसी का बिजनेस वेरीफाइड नहीं है तो ऐसी स्थिति में कुछ दिनों में गूगल उसे अपनी लिस्ट से हटा देता है. हालांकि गूगल मैप यूजर्स ऐसे लोगों कि मदद कर सकते हैं और बदले में मोटी कमाई कर सकते हैं. यह तरीका काफी फायदेमंद हैं और कई लोग इसके जरिए 20 से 50 डॉलर तक की कमाई कर रहे हैं.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  अगर आप भी बैंक खातों में कर रहे हैं बड़ा लेन-देन तो संभल जाइए! EC कर सकता है कार्रवाई

Url Title
Google Map is giving earning opportunity, know the process here
Short Title
Google Map दे रहा कमाई का मौका, यहां जानें प्रोसेस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Google Map
Date updated
Date published
Home Title

Google Map दे रहा कमाई का मौका, यहां जानें प्रोसेस