डीएनए हिंदी: ऐसे यात्री जिन्हें अचानक किसी काम के लिए ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती है उन्हें केवल तत्काल कोटे (Tatkal Ticket) के टिकट का ही सहारा होता है लेकिन तत्काल टिकट मिलना भी किसी जंग से कम नहीं है और शायद यह बात अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी समझ चुका है. इसलिए अब तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए रेलवे के ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक अलग मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया है जिससे आप घर बैठे तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.
लॉन्च हुआ नया ऐप
दरअसल, IRCTC की तरफ से कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) नामक इस ऐप को दर्शाया गया है. इस एप पर तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की जानकारी दी गई है. खास बात यह है कि अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर उपलब्ध सीट खोजने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी. एक साथ संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में उपलब्ध तत्काल टिकट की डिटेल्स यात्री इस एप्लिकेशन के जरिए ले सकते हैं जो कि टिकट बुकिंग एक्सपीरियंस को अधिक सहज बना देगा.
आईआरसीटीसी ने बताया है कि आप इस नई ऐप को गूगल प्ले स्टोर या आईओएस के ऐप स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप पर यात्री सुबह 10 बजे से ही तत्काल टिकट अपने सेव डाटा के माध्यम से बुक कर सकते हैं. इसके बाद आपको टिकट की ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी. हालांकि बुक होने के बाद भी टिकट वेटिंग में हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Drone के जरिए होगा खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव, PM Modi ने किसान को दी सौगात
मिलेगा कन्फर्म ट्रेन टिकट
गौरतलब है कि इस ऐप का नाम आईआरसीटीसी ने कन्फर्म टिकट रखा है. इस ऐप को आप आईआरसीटीसी नेक्सट जेनरेशन मोबाइल ऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके जरिए आसानी से कन्फर्म टिकट बुक हो जाएगी और आपको रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइनों से भी निजात मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें- Good News: होली पर EPFO ला सकती है नई पेंशन स्कीम, रिटायरमेंट के लिए जमा होंगे ज्यादा पैसे
हमसे जुड़ने क लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments