डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ उठाने वालों के लिए खुशखबरी है. बता दें कि पीएम किसान योजना के 12 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी 11वीं किश्त का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक कयास लगाया जा रहा है कि अप्रैल-जुलाई की किश्त अप्रैल महीने में आ सकती है. ऐसे में किसान पोर्टल पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं कि उनका नाम 11वीं किश्त में है या नहीं. दूसरी बात कि आपके अकाउंट की KYC प्रक्रिया पूरी हो चुकी है या नहीं. अगर इन सब के बावजूद भी आपका नाम पोर्टल ( (PM Kisan Samman Nidhi Portal) पर लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. इस तरीके से आपको अगली किश्त मिलने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें?
- आप अपने पीएम किसान अकाउंट का स्टेटस चेक करने ऑनलाइन प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- सबसे पहले pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाएं.
- अब वेबसाइट के लेफ्ट साइड पर किसान कार्नर के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करें.
- स्टेटस चेक करने के लिए आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां भरें.
- अब लिस्ट में अपना नाम चेक करें.
- स्टेटस में गड़बड़ी नजर आने पर हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके शिकायत कर सकते हैं.
कहां करें शिकायत
रजिस्टर्ड किसान लिस्ट में अपना नाम नहीं पाए जाने की स्थिति में पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.
मंत्रालय से संपर्क करने का तरीका
- PM Kisan टोल फ्री नंबर: 18001155266
- PM Kisan हेल्पलाइन नंबर: 155261
- PM Kisan लैंडलाइन नंबर्स: 011-23381092, 23382401
- PM Kisan की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- PM Kisan की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
1 Rupees का सिक्का लेने से अगर दुकानदार करे मना, तो अपनाएं यह ट्रिक
- Log in to post comments
PM किसान सम्मान निधि योजना को लेकर मिल सकती है जल्द खुशखबरी, बस करना होगा ये..