डीएनए हिंदी: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के भावों (Sone ke bhav) में गिरावट दर्ज की गई. सोने में कमजोरी की वजह ऊपरी स्तरों से बिकवाली को माना जा रहा है. वहीं चांदी में भी कमजोरी की वजह ऊपरी स्तरों से बिकवाली में वृद्धि को माना जा रहा. एमसीएक्स (MCX) पर सोना जून वायदा 0.30 प्रतिशत यानी 156 रुपये की गिरावट के साथ 51,741 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स (MCX) चांदी मई वायदा 0.02 फीसदी यानी 16 रुपये की गिरावट के साथ 66,749 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. गुरुवार को सोना जून वायदा 51,897 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी मई वायदा 66,765 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दाम
रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने आक्रामक ब्याज दरों में वृद्धि की संभावनाओं पर डॉलर के मजबूत होने के कारण शुक्रवार को सोने की कीमतें एक तंग दायरे में फंसी रहीं, रूस-यूक्रेन संघर्ष में आंशिक रूप से सुरक्षित-हेवन मांग की भरपाई हुई.
नवीनतम धातु रिपोर्ट के मुताबिक हाजिर सोना 0318 GMT की गिरावट के साथ 1,929.48 डॉलर प्रति औंस पर था. इस बीच, अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,931.90 डॉलर पर बंद हुआ. इसके अलावा, अन्य धातुओं में हाजिर चांदी 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.54 डॉलर प्रति औंस हो गई.
किस शहर में क्या है सोने का दाम
नई दिल्ली 48,010 रुपये, 66,800 रुपये
मुंबई 48,010 रुपये, 66,800 रुपये
कोलकाता 48,010 रुपये, 66,800 रुपये
चेन्नई 48,600 रुपये 71,100 रुपये
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Ruchi Soya FPO: कंपनी ने पहले ही दिन निवेशकों को किया मालामाल, 855 रुपये पर हुई लिस्टिंग
- Log in to post comments
Gold Price: सोने और चांदी की चमक पड़ी फीकी, बिकवाली बनी वजह