डीएनए हिंदीः देश के दो बड़े बिजनेसमैन ऐसे हैं जिनके बीच कमाई को लेकर प्रतिस्पर्धा बनी रहती है. खास बात ये है कि दुनिया के दोनों ही सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं. जी हां, हम बात कर रहे है रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्ताधर्ता  मुकेश अंबानी एवं अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडाणी की. अमीर लोगों की सूची में कभी अडाणी आगे होते हैं तो कभी अंबानी. रोलरकोस्टर राइड में अब गौतम अडाणी ने मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है और वो एशिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन बन गए हैं. 

अडाणी की संपंत्ति में रिकॉर्ड इजाफा
 
देश के व्यापारिक ढांचे के एक बड़े समूह अर्थात अडाणी ग्रुप की प्रत्येक कंपनी का शेयर इन दिनों लगातार उच्चतम स्तर पर रहे हैं. नतीजा ये है कि निवेशक इसमें ताबड़तोड़ निवेश कर रहे हैं. वहीं रिलायंस के शेयर्स की गिरावट के कारण मुकेश अंबानी को बड़ा नुकसान देखने को मिल रहा है.

Adani

बढ़े हुए शेयर्स  के कारण अडाणी ग्रुप के शेयर्स में अचानक भारी बढ़ोतरी से अंबानी और अडाणी की रेस में अडाणी आगे हो गए हैं. अडाणी ने अब मुकेश अंबानी के एशिया के सबसे अमीर आदमी होने का खिताब हथिया चुके हैं. 

शेयर्स में बढ़ोतरी

शेयर्स मार्केट की रिपोर्ट एवं विश्लेषकों के अनुसार अडाणी ग्रुप के शेयर का प्रदर्शन पिछले 18 महीनों की अवधि में काफी अच्छा रहा है. जून-जुलाई 2021 से, अडाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखी गई है लेकिन अडाणी एंटप्राइजेज के शेयरों में काफी तेज रिकवरी देखी गई है.

इस ग्रुप के शेयर्स की बात करें तो अडाणी ग्रीन और अडाणी टोटल गैस के शेयरों में रिकवरी आई है. विश्लेषकों ने बताया है कि निवेश के लिहाज से अडाणी एंटप्राइजेज ही सबसे बेहतर ऑप्शन दिखता है. इसमें 10 से 15 फीसदी के स्विंग की उम्मीद हर समय रहती है. 

रिलायंस के शेयर्स में गिरावट

एक तरफ जहां अडाणी के शेयर्स बढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर अंबानी की कंपनी रिलायंस के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह सऊदी अरामको के साथ रिलायंस की डील टूटना ही है.

खास बात ये है कि इस साल अडाणी की संपत्ति में 55 बिलियन डॉलर्स का इजाफा हुआ है. वहीं अंबानी की संपत्ति की बढ़ोत्तरी मात्र 14.3 बिलियन डॉलर्स की ही रही है.
 

Url Title
gautam adani became richest person of asia beat ambani
Short Title
अडाणी ग्रुप के शेयर्स में हुई शानदार बढ़ोतरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gautam Adani
Date updated
Date published