डीएनए हिंदी: देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में देश का बजट (Budget 2022) पेश किया है जिसमें उन्होंने सैलरीड क्लास के लिए बड़े ऐलान किए हैं और ये मध्यम वर्ग के लिए राहत की खबर ला सकते हैं. Income Tax Return पर वित्त मंत्री ने बताया कि अब टैक्सपेयर्स 2 साल तक पुराने IT रिटर्न कर सकेंगे. वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि अब एनपीएस में 10% की जगह केन्द्र सरकार का ऐलान 14% योगदान होगा.

NPS में अब 14 प्रतिशत का योगदान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि NPS में अब 10% की जगह 14% योगदान होगा. सरकारी कर्मचारियों के लिए NPS योजना में टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया गया है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने नया टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना का ऐलान किया. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को पेंशन पर भी टैक्स छूट मिलेगी. वहीं NPS में केंद्र और राज्य का योगदान अब 14% होगा.

सहकारी संस्थाओं को मिलेगा बढ़ावा

अपने इस बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि कारपोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया गया है. वहीं केन्द्रीय मंत्री ने ऐलान किया है कि इसके सरचार्ज को 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया जाएगा. सहकारी संस्थाओं को भी बढ़ावा दिया जाएगा.  

यह भी पढ़ें- Budget 2022: बजट में Digital University पर बड़ा ऐलान, जानिए किस राज्‍य में पिछले साल उठाया गया था अहम कदम

नहीं हुआ टैक्स में बदलाव 

हालांकि इनकम टैक्स स्लैब के मुद्दे एक बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि Tax Slab में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि व्यक्तिगत करदाताओं के लिए बुनियादी छूट की सीमा में आखिरी बार बदलाव 2014 में हुआ था. वहीं केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नई राहतों के प्रावधान किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Budget 2022: Income Tax Slab में कोई बदलाव नहीं, क्रिप्टो पर 30% टैक्स

Url Title
Finance Minister Nirmala Sitharaman made a big announcement in the budget, tax exemption for NPS subscribers
Short Title
NPS सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी राहत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
historical performance of the indias economy after 32 years know why 2022 budget is special 
Caption

historical performance of the indias economy after 32 years know why 2022 budget is special 

Date updated
Date published