डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार द्वारा लोगों के हित के लिए कई स्कीम चलाई जा रही हैं. इन स्कीमों के तहत रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा रहे हैं. छोटे कारोबारियों को लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस के मद्देनजर केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Scheme) चल रही है. इस स्कीम के तहत बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं. लेकिन इन दिनो सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1 लाख रुपये तक का फ्री लोन चाहिए तो आपको 1,750 रुपये बतौर शुल्क देने होंगे. आइये जानते हैं कि असलियत में इसकी सच्चाई क्या है.

वायरल पत्र में केंद्रीय वित्त मंत्रालय का हवाला देते हुए यह भी दावा किया गया है कि NRI फंडिंग स्कीम के तहत ब्याज दर 5 प्रतिशत होगी. वायरल लेटर में कहा गया है कि आंशिक भुगतान पर शुल्क शून्य होगा. प्रधानमंत्री योजना के तहत एक लाख रुपये तक के फ्री लोन ले सकते हैं, इसके लिए आपको 1,750 रुपये बतौर शुल्क जमा करने होंगे.

ये भी पढ़ें- पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण का निधन, राजनारायण केस के वकील जिसमें हारकर इंदिरा गांधी ने लगाई थी इमरजेंसी

फेक्ट चेक में दावा गलत
प्रेस इन्फ्रोमेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक (Fact Check) किया. इस फैक्ट चेक में यह पता चला है कि यह दावा बिल्कुल गलत है. सरकार पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन लेने पर किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लेती है. PIB ने कहा कि यह पत्र फर्जी है. पीआईबी ने बताया कि FinMinIndia ने यह पत्र जारी नहीं किया है.

मुद्रा योजना लोन अमाउंट
बता दें कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) को अप्रैल 2015 में शुरु किया गया था. इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इस स्कीम में लोन अमाउंट तीन श्रेणियों में बांटी गई है. इसमें 'शिशु', 'किशोर' और 'तरुण' शामिल है. इन तीनों वर्गों में अलग-अलग लोन अमाउंट दी जाती है. शिशु के तहते 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है, किशोर के तहत 50 हजार से 5 लाख तक का और तरुण के तहत 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. इन लोन को लेते समय किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
fact check pm mudra yojana claims 1 lakh rupee loan on 1750rupee submission viral message know truth
Short Title
क्या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1 लाख के लोन पर खर्च करने पड़ेंगे 1750
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PIB Fact Check
Caption

PIB Fact Check

Date updated
Date published
Home Title

Fact Check: क्या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1 लाख के लोन पर खर्च करने पड़ेंगे 1750 रुपये?  जानिए सच्चाई