डीएनए हिंदी: दुनिया का हर तीसरा व्यक्ति फेसबुक (Facebook Users) यूजर है. पूरी दुनिया में फेसबुक के 291 करोड़ यूजर्स हैं. भारत में सबसे ज्यादा 34 करोड़ यूजर्स हैं. अमेरिका में फेसबुक के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. फेसबुक अपने यूजर्स और विज्ञापन के बलबूते हर घंटे 100 करोड़ (Facebook earns hundred crores in an hour) रुपये से ज्यादा की कमाई करता है. आपको मालूम हो कि फेसबुक अपनी कुल कमाई का 98 फीसदी विज्ञापनों से कमाता है. फेसबुक ने जुलाई से सितंबर तक 2.1 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है.
इन देशों में हैं फेसबुक के सबसे ज्यादा दीवाने
दुनिया में भारत, अमेरिका, इंडोनेशिया, ब्राजील और मेक्सिको में फेसबुक काफी लोकप्रिय हैं. भारत के बाद अमेरिका में सबसे ज्यादा 20 करोड़ यूजर्स हैं. इसके बाद इंडोनेशिया में 14 करोड़, ब्राजील में 13 और मेक्सिको में 9.8 करोड़ यूजर्स हैं. फेसबुक यूजर्स में हर तिमाही 5 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ रहे थे. जनवरी-मार्च में इसके 285 करोड़ यूजर्स थे जबकि दूसरी तिमाही अप्रैल-जून 2021 में इसके यूजर्स बढ़कर 290 करोड़ हो गए. अभी इसके यूजर्स की संख्या में सिर्फ 1 करोड़ की ही बढ़ोतरी हुई यानि अब इसकी संख्या 291 करोड़ हो गई.
भारत में स्मार्टफोन की बिक्री ज्यादा
भारत में सोशल मीडिया का सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म फेसबुक ही है. भारत में फेसबुक, व्हाट्सऐप्प, इंस्टाग्राम, ट्विटर और स्नैपचैट की लोकप्रियता के चलते स्मार्टफोन की बिक्री बहुत ज्यादा होती है. भारत के गांवों में स्मार्टफोन का चलन बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में 98 फीसदी स्मार्टफोन में एंड्रॉयड हैं. यह बताया जा रहा है कि भारत में 40 मिलियन मोबाइल यूजर्स के फोन में 5जी कनेक्शन होंगे. दुनिया में भारत इंटरनेट यूजर्स के हिसाब से दूसरे पायदान पर है.
- Log in to post comments