डीएनए हिंदीः कर्मचारियों की बचत के लिए सबसे सुरक्षित माने जाने वाले EPFO अकाउंट में केन्द्र सरकार द्वारा  वित्त वर्ष 2020-21 के पैसा ब्याज के साथ भेज दिया गया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा  कहा गया है कि देश के करीब 21 करोड़ से अधिक ईपीएफ खाताधारकों के अकाउंट में पैसे भेज दिए गए हैं  जिसमें सरकार द्वारा दिए गए ब्याज की 8.50 प्रतिशत की राशि भी है. 

आपको नहीं मिली जानकारी 

अकसर ऐसा होता है कि कर्मचारियों को अपने ईपीएफ अकाउंट की जानकारी नहीं हो पाती है लेकिन अब अगर इस बार सरकार द्वारा भेजे गए पैसे की जानकारी आपको नहीं हुई है तो इसे चेक करने के लिए आप कुछ जरूरी स्टेप्स का पालन कर सकते हैं. वहीं पैसे भेजने की जानकारी को लेकर सार्वजनिक तौर पर ईपीएफओं द्वारा ट्वीट किया गया. इसमें कहा गया, " 8.50 फीसदी के ब्याज के साथ 2020-21 वित्त वर्ष का पैसा 21.38 करोड़ खातों में भेज दी गई है. 

कैसे चेक करें ईपीएफ की अकाउंट डिटेल्स

घर बैठे यदि आप अपने ईपीएफ में पैसे से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए आप SMS का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेजना होगा. इस SMS जाते ही आपको एक अन्य  SMS प्राप्त होगा. इसमें आपको अपने ईपीएफ अकाउंट के पैसे की संपूर्ण जानकारी हो जाएगी.  वही SMS के लिए आपको 'EPFOHO LAN UAN' लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा.

खास बात ये है कि आप इस प्रक्रिया के लिए दस भारतीय भाषाओं का भी सहारा ले सकते हैं. इनमें अंग्रेजी, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और बांग्ला जैसी भारतीय भाषाएं शामिल हैं. SMS के अलावा आप 011-22901406. पर कॉल करके भी  अपनेल ईपीएफओ से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि  तकनीकी  खामियों के चलते कई बार जानकारी प्राप्त करने के लिए खाताधारकों को तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ता है. 

उमंग ऐप का विकल्प  

यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप इस काम के लिए उमंग ऐप की मदद भी ले सकते हैं. इसके लिए उमंग ऐप पर मौजूद EPFO सेक्शन में जाएं. Employee Centric Service पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आने वाले विकल्पों में View Passbook के विकल्प को चुनें और पासबुक देखने के लिए UAN से लॉग-इन करें. इसके साथ ही आप टोल फ्री नंबर 1800-118-005 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये सभी वो सहज तरीके हैं जिनके जरिए कुछ मिनटों में आपके ईपीएफ एकाउंट की डिटेल्स और बैलेंस आपके अकाउंट में आ जाएगी.

Url Title
epfo transfered money with annul interest rate check epfo details
Short Title
8.50 फीसदी ब्याज के साथ भेजा गया है पैसा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
EPFO
Date updated
Date published