डीएनए हिंदी: EPFO पर लगातार ब्याज दरों (EPFO Interest Rate) में कटौती हो रही है. ऐसे में लोगों का मोह EPFO में निवेश से भंग हो रहा है लेकिन अगर आप भी इस निवेश से अपने हाथ खींचने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. आप यदि पीएफ पर मिलने वाले कम ब्याज से परेशान हैं तो आपकी यह शिकायत जल्द ही दूर होने वाली है. एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) के प्लान पर मुहर लगने के बाद आपको ईपीएफओ अकाउंट पर पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा.
सरकार ने बनाया खास प्लान
दरअसल, एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की तरफ से करोड़ों सब्सक्राइबर्स को गुड न्यूज देने की तैयारी की जा रही है. ईपीएफओ ने अकाउंट होल्डर्स को बेहतर EPFO Interest Rate देने की कोशिश में बड़ा कदम उठाया है. गौरतलब है कि ईपीएफओ की तरफ से फिलहाल पीएफ अकाउंट होल्डर्स को 8.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. यह पिछले 40 सालों में सबसे कम ब्याज दर है जिसके चलते सरकार को निशाने पर भी लिया जा रहा था.
बढ़ सकती हैं ब्याज दरें
अब ईपीएफओ के नए कदम से आने वाले सालों में EPFO Interest Rate दर बढ़ सकती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए 8.50 प्रतिशत ब्याज दर का ऐलान किया गया था लेकिन 2022 में मिलने वाली ब्याज दर में कमी आई है.
एक रिपोर्ट के अनुसार EPFO इक्विटी निवेश की सीमा को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने जा रहा है. EPFO के इस कदम से करोड़ों सब्सक्राइबर्स को भविष्य में फायदा मिलने की उम्मीद है. फाइनेंस इन्वेस्टमेंट कमेटी की तरफ से EPFO के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.
Tata Group बनाएगा जेवर इंटरनेशन एयरपोर्ट, दिग्गज कंपनियों को पछाड़ हासिल किया टेंडर
पास हो चुका है प्रस्ताव
फाइनेंस इन्वेस्टमेंट कमेटी से पास हुए प्रस्ताव पर महीने के अंत में होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की मीटिंग में मुहर लगने की उम्मीद है. आपको बता दें फिलहाल EPFO का 15 प्रतिशत इक्विटी में और बाकी रकम Debt में निवेश होती है लेकिन अब ईपीएफओ चरणबद्ध तरीके से 15 से 20 प्रतिशत और फिर 20 से 25 प्रतिशत की निवेश सीमा तय करने जा रहा है.
मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन, देखें- दुनिया के टॉप-10 Billionaires की लिस्ट
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
EPFO खाताधारकों के लिए आई खुशखबरी! एक फैसले से निवेशकों को मिलेगा ज्यादा ब्याज