Elon Musk Change Name: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिससे वे चर्चा में बने रहते हैं. अब उन्होंने अचानक अपना वर्चुअल नाम बदल लिया है. हालांकि यह कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर अपना वर्चुअल नाम कुछ और रखते हैं. लेकिन एलन मस्क ने अपने लिए जो नाम चुना है और उसके साथ ही उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंटर पर प्रोफाइल फोटो के लिए जो तस्वीर चुनी है, उन दोनों के कुछ खास मायने माने जा रहे हैं. दरअसल मस्क ने अपना नाम बदलकर Kekius Maximus कर लिया है. साथ ही फोटो में एक मेंढक वाले मीम (Meme) की तस्वीर लगाई है, जो हाथ में गेम जॉयस्टिक लिए हुए है. एलन मस्क ने साल के आखिरी दिन यह कदम क्यों उठाया है, इसका उन्होंने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. लेकिन लोग इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में मस्क की दिलचस्पी को इससे जोड़कर देखा जा रहा है.
क्या है मस्क के नए नाम का मतलब
मस्क के नए वर्चुअल नाम Kekius Maximus का यूं तो कोई मतलब नहीं है, लेकिन ध्यान से देखा जाए तो यह दो अलग-अलग चीजों को जोड़कर बनाया गया है. दरअसल मैक्सिमस मशहूर रोमन योद्धा कैरेक्टर है, जिस पर हॉलीवुड फिल्म ग्लेडिएटर भी बन चुकी है. मैक्सिमस े साथ जोड़ा गया दूसरा शब्द केकियस (Kekius) वास्तव में क्रिप्टोकरेंसी वर्ल्ड से जुड़ा हुआ है, जो पिछले कुछ दिनमें मे बेहद चर्चित हुआ है.
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का मीमकॉइन है Kekius Maximus
Kekius Maximus वास्तव में एक मीम (Meme) से प्रेरित क्रिप्टोकरेंसी टोकन है, जो मल्टीपल ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म्स को ऑपरेट कर रहा है. इनमें Ethereum और Solana भी शामिल हैं. हाल ही में यह क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बड़ा नाम बनकर उभरा है, जिसने निवेशकों और क्रिप्टो में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को आकर्षित किया है. 27 दिसंबर को इसकी कीमत 24 घंटे के अंदर करीब 497.56 फीसदी उछल गई थी, जिससे इसकी ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़कर $2,734,948 पहुंच गई है. मस्क के इस नाम को अपने वर्चुअल अकाउंट के लिए इस्तेमाल करने का मतलब माना जा रहा है कि वे क्रिप्टो मार्केट में बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि अभी तक मस्क ने अपनी तरफ से इस पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन मस्क के इस नाम को इस्तेमाल करते ही क्रिप्टो मार्केट में यह मीमकॉइन और तेजी से ऊपर बढ़ने लगा है.
प्रोफाइल फोटो से भी मिल रहे बड़े संकेत
टेक मुगल कहलाने वाले मस्क ने अपने एक्स अकाउंट का नाम बदलने के साथ ही प्रोफाइल फोटो भी बदला है. इसके भी बड़े मतलब माने जा रहे हैं. दरअसल प्रोफाइल फोटो में उन्होंने 'Pepe the Frog' मीम की फोटो लगाई है. यह एक मेंढक की फोटो है, जो गोल्डन आर्मर पहने हुए है और हाथ में वीडियो गेम कंट्रोलर जॉयस्टिक लिए हुए है. यह तस्वीर सालों से ऑनलाइन ट्रेंडिंग होती रही है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर हास्य और व्यंग्य के प्रतीक के तौर पर ऑनलाइन पोस्ट्स में किया जाता रहा है. इसे भी क्रिप्टोकरेंसी वर्ल्ड में मस्क के नई भूमिका निभाने से जोड़कर देखा जा रहा है.
मस्क ने क्या कहा है इस बदलाव पर
मस्क ने अब तक अपना वर्चुअल नाम बदलने या फोटो बदलने को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा,'Kekius Maximus जल्द ही हार्डकोर PoE में 80 के लेवल पर पहुंच जाएगा.' इस पोस्ट से भी स्पष्ट हो रहा है कि मस्क ने यह बदलाव क्रिप्टोकरेंसी से जोड़कर ही किया है. मस्क की क्रिप्टोकरेंसी में दिलचस्पी कोई नई नहीं है. वे लगातार डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी (Dogecoin Cryptocurrency) को लेकर ट्वीट करते रहते हैं, जिससे यह बेहत पॉपुलर हो गई है. इसी के चलते डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने राष्ट्रपति चुने जाने के बाद एक्स के मालिक मस्क को 'Department of Government Efficiency' (DOGE)' के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी है. यह डिपार्टमेंट पहली बार मस्क ने ही प्रस्तावित किया था, जिसे ट्रंप ने अपने कैंपेन में सरकारी नौकरशाही को कम करने के तरीके के तौर पर प्रचारित किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Elon Musk ने बदला अपना नाम, नया नाम जानकर चौंक जाएंगे, जानें किया किस तरफ इशारा