डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को फाइनेंशियल हेल्प के लिए ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) की शुरुआत की है. इस पोर्टल के जरिए भारतीय मजदूरों को उनके स्किल्स के आधार पर नौकरी मिलने में सहायता मिलती है. जो भी मजदूर इस योजना का लाभ उठाना चाहता है उसे E-Shram पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा. आपको ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in से ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. बता दें कि ई-श्रम कार्ड योजना श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत आता है.

कैसे करें E-Shram Card के लिए रजिस्ट्रेशन

  • ई-श्रमिक कार्ड का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको E-Shram पोर्टल पर जाना होगा.
  • इसके लिए आपको http://register.eshram.gov.in/#/user/self पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.
  • फॉर्म में आधार कार्ड से लिंक्ड नंबर, कैप्चा कोड भरें.
  • फॉर्म भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा, इसको अब OTP बॉक्स में भर दें.
  • फिर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आप ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं.
  • फॉर्म भरने के बाद आपको मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा.
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें.
     

ई-श्रम कार्ड के क्या फायदे हैं?

अगर असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूर इस पोर्टल पर रजिस्टर करते हैं तो उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा कवर मिलता है. इस कार्ड की वजह से मजदूर प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, स्वरोजगारों के राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना सहित कई योजनाओं का सीधे लाभ मिलता है.

ई-श्रम कार्ड के लिए योग्यता

E-Shram कार्ड के लिए रजिस्टर करने वालों की उम्र 18 से 59 साल होनी चाहिए. मजदूर इनकम टैक्स ना भरता हो. साथ ही वह EPFO, ESIC का भी सदस्य नहीं होना चाहिए. ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले मजदूर को श्रम मंत्रालय 12 नंबरों का UAN जारी करता है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Colgate-Palmolive ने प्रभा नरसिम्हन को बनाया कंपनी का नया CEO, HUL की रह चुकी हैं पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर

Url Title
E-Shram Card: What is E-Shram Card, How to Apply
Short Title
E-Shram Card: क्या होता है ई-श्रम कार्ड, कैसे करें अप्लाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
E-Shram Card
Date updated
Date published
Home Title

E-Shram Card: क्या होता है ई-श्रम कार्ड, कैसे करें अप्लाई