Diwali Muhurat Trading 2024: देश के अधिकतर हिस्सों में भले ही दिवाली के पटाखे गुरुवार को छोड़े गए थे, लेकिन शेयर बाजार में लक्ष्मी जी का स्वागत शुक्रवार (1 नवंबर) को किया गया. शेयर बाजार में दिवाली के मौके पर एक घंटे के खास मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया गया, जिसका इंतजार पूरा साल हर छोटा-बड़ा निवेशक करता है. हर साल इस स्पेशल सेशन में लाखों करोड़ रुपये के वारे-न्यारे किए जाते हैं, क्योंकि निवेशकों का मानना है कि इस खास मुहूर्त के दौरान मां लक्ष्मी की कृपा सबसे ज्यादा रहती है. इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन और भी ज्यादा खास था, क्योंकि यह संवत् 2080 (Samvat 2080) का आखिरी ट्रेडिंग सेशन था. लगातार 7वीं बार मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन निवेशकों के लिए बेहद मुफीद साबित हुआ है. सेंसेक्स ने करीब 335 अंक की छलांग लगाई है और इसके 79,724.12 पर बंद होने से अगले ट्रेडिंग सेशन में 80,000 का आंकड़ा पार होना तय माना जा रहा है. इसी तरह निफ्टी50 भी 94 अंक तक उछला है और 24,299.55 तक पहुंच गया है. इस दौरान निवेशकों ने करीब 4 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है. कई सेक्टर्स ने तगड़ा उछाल मारा है, जबकि IT सेक्टर में मंदी का माहौल रहा है.
157 शेयरों में लगा निफ्टी पर अपर सर्किट
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर मार्केट में निवेश करने वालों में खरीदारी को लेकर ऐसा जबरदस्त उत्साह था कि निफ्टी (Nifty) पर 157 शेयरों में अपर सर्किट लग गया. हालांकि 16 शेयर ऐसे भी रहे, जिनमें लोअर सर्किट लगा है. बैंकिंग, ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर से जुड़े शेयरों को लेकर जबरदस्त उछाल दिखाई दिया है. सबसे ज्यादा उत्साह ऑटो सेक्टर के शेयरों की खरीद में दिखाई दिया है, जिनमें निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है. Nifty Auto ने करीब 1.24% की उछाल भरी है. तेजी का आलम ऐसा था कि निफ्टी के 70 शेयरों ने अपना 52 सप्ताह के हाई लेवल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीएसई के भी टॉप30 में से 26 शेयरों ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान खूब तेजी दिखाई है.
सेंसेक्स पर ये शेयर्स जमकर चमके
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स और Nifty, दोनों पर महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) का शेयर सबसे बड़ा हीरो साबित हुआ, जिसमें रिकॉर्ड SUV सेल्स के कारण 3% का उछाल देखा गया है. इसके अलावा TVS Motors का शेयर भी 2% तेजी पर रहा. टॉप गेनर्स शेयर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा ( के अलावा अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), टाटा मोटर्स (Tata Motors), एनटीपीसी (NTPC), एक्सिस बैंक (Axis Bank) शामिल रहे. इनके अलावा PNB, जोमैटो, भारत डायनामिक, आईआरबी इंफ्रा और पीरामल फार्मा के शेयरों में भी तेजी रही.
1957 से हो रही है मुहूर्त ट्रे़डिंग
दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत साल 1957 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में हुई थी. ऑनलाइन ट्रे़डिंग से पहले के दौरान में भी मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए लोग BSE पहुंचते थे. साल 1992 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में भी मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत की गई थी. यह सेशन एक घंटे का रहता है, जो इस बार शाम 6 बजे से 7 बजे तक तय किया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिवाली पर खूब बरसी 'लक्ष्मी कृपा', मुहूर्त ट्रेडिंग में कितना उछला शेयर बाजार, जाने कैसे भरी झोली