डीएनए हिंदी: पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती की डायरेक्ट टू होम (DTH) सेवा डीडी फ्री डिश (DD FreeDish) ने अपने कस्टमर्स को ध्यान में रखकर कुछ चैनेल्स फ्री कर दिए हैं. अब इसके कस्टमर्स की संख्या 43 मिलियन को पार कर गई है. पीटीआई (PTI) के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने गुरुवार को बताया कि दूरदर्शन फ्रीडिश (Doordarshan FreeDish) 43 मिलियन से ज्यादा घरों में पहुंचने वाला सबसे बड़ा DTH प्लेटफार्म बन गया है.
दर्शकों को नहीं देना होगा रुपया

प्रसार भारती (Prasar Bharati) की डीटीएच (DTH) सेवा डीडी फ्रीडिश ऐसी एकलौती फ्री-टू-एयर डायरेक्ट-टू-होम सर्विस है जहां दर्शकों को मंथली सब्सक्रिप्शन अमाउंट नहीं देना पड़ता है. बता दें कि दर्शकों को दूरदर्शन फ्रीडिश सेट-टॉप बॉक्स खरीदने के लिए सिर्फ 2 हजार रुपये देने पड़ते हैं.

चैनलों की क्वालिटी में सुधार 

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि शानदार नीलामी प्रक्रियाओं की वजह से साल 2017 और 2022 के बीच अलग-अलग कैटेगरी में चैनलों की क्वालिटी और संख्या में बढ़ोतरी हुई है. दूरदर्शन की फ्री DTH सेवा ने साल 2017 से लेकर अबतक लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि की है. 2017 में फ्री DTH सेवा के 22 मिलियन सब्सक्राइबर थे जो कि अब बढ़कर 43 मिलियन हो गए हैं यानी 100 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.  

फ्री 167 चैनलों की सेवा देता है 

यरेक्ट टू होम (DTH) सेवा डीडी फ्री डिश (DD FreeDish) टोटल 167 टीवी चैनलों और 48 रेडियो चैनलों की मेजबानी करता है. इसमें 91 दूरदर्शन चैनल मौजूद हैं जिसमें 51 को-ब्रांडेड एजुकेशनल चैनल (Educational Channel) और 76 प्राइवेट टीवी चैनल भी शामिल हैं.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 1 अप्रैल 2022 से डीडी फ्रीडिश निजी टीवी चैनलों के बुके में आठ हिंदी सामान्य मनोरंजन चैनल (General Knowledge Channel), 15 हिंदी मूवी चैनल (Hindi Movies Channel), छह संगीत चैनल (Music Channel), 22 समाचार चैनल (News Channel), नौ भोजपुरी चैनल (Bhojpuri Channel), चार भक्ति और दो विदेशी चैनल शामिल होंगे.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Falguni Nayar बनीं टॉप-10 सेल्फ मेड अरबपति महिला, चीन की यह महिला सबसे आगे

Url Title
DD FreeDish reaches more than 43 million homes, becomes country's largest DTH platform
Short Title
43 मिलियन से ज्यादा घरों में पहुंची DD FreeDish, बना देश का सबसे बड़ा DTH
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
डीडी फ्री डिश
Date updated
Date published
Home Title

43 मिलियन से ज्यादा घरों में पहुंची DD FreeDish, बना देश का सबसे बड़ा DTH प्लेटफॉर्म