डीएनए हिंदी: उर्जा क्षेत्र की जानी-मानी सरकारी कंपनी इंडियन ऑइल (indian Oil) अब घर घर FMCG का प्रोडक्ट पहुंचाएगी. बता दें कि अब आईओसी के आउटलेट पर डाबर का प्रॉडक्ट मिलेगा. इसके लिए आईओसी ने डाबर इंडिया (Dabur India) लिमिटेड से समझौता कर लिया है.
IOC की योजना
इंडियन ऑइल देश की सबसे बड़ी LPG की कंपनी है. इस कंपनी के देश भर में लगभग 14 करोड़ ग्राहक हैं. इन ग्राहकों को जिन एलपीजी डीलरों (LPG Dealers) के जरिए सर्विस मिलती है. अब उन्हीं डीलरों के जरिए ग्राहकों के घर तक डाबर के प्रोडक्ट डिलीवर किए जाएंगे. इंडियन ऑइल का कहना है कि डिलीवरीमैन जिस तरह ग्राहकों के घर गैस सिलेंडर पहुंचाते हैं अब वे उसी तरह उनके घर तक FMCG का प्रोडक्ट भी पहुंचाएंगे.
सिस्टम का इंटीग्रेशन
इंडियन ऑइल ने जानकारी दी कि इंडेन के LPG डिस्ट्रीब्यूटर डाबर के लिए खुदरा व्यापार भागीदार बनेंगे. वे कस्टमर्स को खुश करने के लिए अपने डिलीवरी कर्मियों के नेटवर्क का इस्तेमाल करके उनके तमाम कस्टमर्स तक डाबर के प्रोडक्ट्स को बेचेंगे. इसके लिए डाबर कंपनी और इंडियन ऑइल के सिस्टम का इंटीग्रेशन किया जा रहा है.
इंडियन ऑइल के 90 हजार डिलीवरीमैन
इंडियन ऑइल के ईडी एस एस लांबा ने कहा कि पूरे देश में कंपनी के इस समय 12,750 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर हैं. इन डिस्ट्रीब्यूटर के अधीन 90 हजार से ज्यादा डिलीवरीमैन काम कर रहे हैं. ये डिलीवरीमैन प्रति दिन देश के 14.3 करोड़ घरों में सर्विस देते हैं. अब वे गैस सिलेंडर के साथ डाबर के FMCG प्रोडक्ट भी ग्राहक के घरों तक पहुंचाएंगे.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
BharatPe ने Co-Founder अशनीर ग्रोवर की पत्नी को निकाला गया, कंपनी वापस ले सकती है ESOPs
- Log in to post comments
Indian Oil के आउटलेट पर मिलेगा डाबर का प्रोडक्ट, जानिए क्या है पूरा मामला