DA Hike In Maharashtra: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार ने होली से पहले ही अपने 17 लाख कर्मचारियों को उसका तोहफा दे दिया है. महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को अपने कर्मचारियों के वेतन में 5वें वेतन आयोग के अनरिवाइज्ड पे-स्केल के तहत 12% डियरनेस अलाउंस (DA) की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि यह बढ़ोतरी पिछले साल 1 जुलाई, 2024 से लागू होगी, जिसके चलते राज्य कर्मचारियों को फरवरी महीने के वेतन में बढ़े हुए डीए के साथ ही जुलाई 2024 से जनवरी, 2025 तक 7 महीने का एरियर भी मिलेगा.
बेसिक सेलरी का 455 फीसदी हुआ अब डीए
महाराष्ट्र में नई बढ़ोतरी के साथ ही अब वेतन में डीए की हिस्सेदारी बेसिक सेलरी के 443 फीसदी से बढ़कर 445% हो गई है. यह पूरी बढ़ोतरी नकदी में दी जाएगी, जिससे लगातार बढ़ रही महंगाई से निपटने में कर्मचारियों को मदद मिलेगी. सरकारी रेजोल्यूशन (GR) के मुताबिक, सेलरी में पहले से लागू डीए डिस्बर्शमेंट प्रॉसिजर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. राज्य वित्त विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि इससे करीब 17 लाख राज्य कर्मचारियों और इससे दोगुने पेंशनर्स को लाभ होगा.
क्या होता है DA
डियरनेस अलाउंस यानी DA जीवन यापन की लागत को एडजस्ट करने के लिए दिया जाता है. यह अलाउंस सरकारी कर्मचारियों, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया जाता है ताकि महंगाई दर के प्रभाव से निपटा जा सके. यह बेसिक सेलरी के आधार पर कैल्कुलेट किया जाता है और कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में होने वाले बदलाव के आधार पर समय-समय पर इसमें बदलाव होता रहता है.
क्या होता है DA मिलने का लाभ
कर्मचारियों को DA मिलने से उनकी खरीदारी की शक्ति बनी रहती है, जिसका प्रभाव मार्केट इकोनॉमी पर पड़ता है. जीवन यापन की बढ़ती लागत के बीच कर्मचारियों को अपनी वित्तीय हालत स्थिर बनाए रखने में मदद मिलती है. पेंशनधारी बुजुर्गों को रिटायरमेंट के बाद होने वाले खर्चों से निपटने में DA से लाभ होता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

होली से पहले ही यहां 12% डीए बढ़ोतरी का तोहफा, जानिए क्या होता है ये और कैसे देता है लाभ