डीएनए हिंदी: Cryptocurrency मार्केट में Bitcoin, Ethereum, Dogecoin और Shib Inu के बाद अब Catcoin भी खूब सुर्खियां बटोरने लगी हैं. कैटकॉइन बिल्ली के थीम पर बना हुआ क्रिप्टोकॉइन है. इस क्रिप्टो ने कुछ ही महीनों में अच्छी खासी ग्रोथ की है. इन्वेस्टर्स के बीच यह कॉइन तेजी के साथ पॉपुलर हो रहा है.
कैटकॉइन के निवेशक
कैटकॉइन के लॉन्च के बाद से इसमें निवेशकों की संख्या में तेजी के साथ बढ़ोतरी हुई है. कुछ ही समय में निवेशकों की संख्या 1.70 हजार के पार हो गई है. यह कॉइन कितनी तेजी के साथ ग्रोथ कर रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 15 दिनों के अंदर ही इसमें 132 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. वहीं जिन निवेशकों ने काफी समय पहले इसमें निवेश किया था उन्हें अब तक लगभग 2900 प्रतिशत का फायदा मिल चुका है. इस कॉइन की तुलना शिबा इनु और डॉजकॉइन से की जा रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि शिबा इनु ने साल 2021 में ग्रोथ की उसी तरह कैटकॉइन भी अच्छा मुनाफा दिला सकता है.
कैटकॉइन की बढ़ती लोकप्रियता
कैटकॉइन की जिस तरह से निवेशकों के बीच लोकप्रियता बढ़ रही है माना जा रहा है कि इसका मुख्य कारण इसका थीम है. अब निवेशक खास कर ऐसे थीम में निवेश कर रहे हैं. बता दें कि सोशल मिडिया पर भी यह कॉइन तेजी के साथ पॉपुलर हो रहा है. डॉजकॉइन और शिबा इनु के उलट कैटकॉइन का इस्तेमाल मल्टीपल यूटिलिटी को सपोर्ट करता है. कैटकॉइन का इस्तेमाल प्ले-टू-अर्न, एनएफटी और मेटावर्स फंक्शन में भी किया जा सकता है. इतना ही नहीं जब निवेशक इसका इस्तेमाल किसी ट्रांजैक्शन में करता है तो उसे 2 प्रतिशत रिटर्न के रूप में मिलता है. इस कॉइन के निवेशक 15 प्रतिशत तक एनुअल परसेंटेज यील्ड (APY) कमा सकते हैं. मोटे तौर पर समझें तो निवेशकों को इस कॉइन में निवेश करने पर सालाना 15 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
इस सरकारी स्कीम के तहत ग्राहकों को होगा 30 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा, जानने के लिए यहां क्लिक करें
- Log in to post comments
Cryptocurrency: 2022 में यह क्रिप्टो करवा सकता है मुनाफा, पढ़िए यहां