डीएनए हिंदी: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के बाजार में फिर से तेजी का दौर शुरू हो गया है. बिटकॉइन की कीमतों में फिर से बढ़त दर्ज की जा रही है. साथ ही Ether, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़े सिक्के और दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में मामूली वृद्धि देखी गई है. आइए जानते हैं इस वक़्त किस क्रिप्टोकरेंसी में कितनी तेजी है और उनका ट्रेडिंग रेट क्या है - 

बिटकॉइन (Bitcoin)

बिटकॉइन (Bitcoin) का कॉइनमार्केटकैप पर इस वक्त रेट 36,000 डॉलर चल रहा है. इसमें 2.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. इस रेट पर बिटकॉइन (Bitcoin) क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 692.20 बिलियन डॉलर है. बीते चौबीस घंटे के दौरान बिटकॉइन (Bitcoin) की अधिकतम कीमत 37,411.34 डॉलर और न्यूनतम कीमत 36.607.19 डॉलर रही है. इसके रिटर्न की बात करें तो 1 जनवरी 2022 से अब तक बिटकॉइन (Bitcoin) ने 19.10 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है. अब तक बिटकॉइन (Bitcoin) की सबसे अधिक कीमत 68,990.90 डॉलर रही है.

यह भी पढ़ें:  AGS IPO: 2022 का पहला आईपीओ खुला, निवेशकों ने दी सोच-समझकर निवेश करने की सलाह

एथेरियम (Ethereum)

एथेरियम (Ethereum) का मौजूदा समय में कॉइनमार्केटकैप पर रेट 2,374 डॉलर चल रहा है. इसमें इस वक्त 0.05 प्रतिशत की तेजी है. इस रेट के हिसाब से कॉइनमार्केटकैप पर इस क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 290.67 बिलियन डॉलर है. बीते चौबीस घंटे के दौरान एथेरियम की अधिकतम कीमत 2478.37 डॉलर और न्यूनतम कीमत 2,345.05 डॉलर रही है. इसके रिटर्न की बात करें तो 1 जनवरी 2022 से अब तक एथेरियम ने 33.85 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है. अब तक एथेरियम की अधिकतम कीमत 4865.57 डॉलर रही है.

डॉजकॉइन (Dogecoin)

डॉजकॉइन (Dogecoin) का इस वक्त कॉइनमार्केटकैप पर रेट 0.13 डॉलर चल रहा है. इसमें इस वक्त 0.44 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है. इस रेट पर डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 18.25 बिलियन डॉलर है. बीते चौबीस घंटे के दौरान डॉजकॉइन की अधिकतम कीमत 0.14 डॉलर और न्यूनतम कीमत 0.12 डॉलर रही है. इसके रिटर्न की बात करें तो 1 जनवरी 2022 से अब तक एथेरियम ने 14.37 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है. अब तक डॉजकॉइन की अधिकतम कीमत 0.740796 डॉलर रही है.

कॉइनमार्केटकैप के मुताबिक आज वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार का कैपिटल 0.4 प्रतिशत घटा है. इस वक्त यह कैपिटल कुल 1.74 ट्रिलियन डॉलर है. क्रिप्टो कीमतों पर इसका मिलाजुला असर दिख रहा है.

यह भी पढ़ें:  वित्त मंत्रालय ने शुरू की E-advance rulings Scheme, अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुने जाएंगे टैक्स के मामले

Url Title
Cryptocurrency: The boom in the crypto market has returned, Dogecoin, many cryptos including Bitcoin have incr
Short Title
Cryptocurrency: क्रिप्टो मार्केट में फिर लौटी तेजी, क्रिप्टो में हुआ इजाफा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cryptocurrency
Date updated
Date published
Home Title

Cryptocurrency: क्रिप्टो मार्केट में फिर लौटी तेजी, Dogecoin, Bitcoin समेत कई क्रिप्टो में हुआ इजाफा