डीएनए हिंदी: क्रिप्टो का बाजार फिर से सुर्खियों में छा गया है. तमाम देशों की सरकारों के विरोध के बावजूद निवेशक तेजी के साथ इसमें निवेश कर रहे हैं. आजकल कुछ क्रिप्टो कॉइंस के रेट तेजी के साथ ऊपर जा रहे हैं. कुछ क्रिप्टो ऐसे भी हैं जिनके दाम 150 रुपये रहे हैं फिर भी उन्होंने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं सबसे लोकप्रिय कॉइन बिटकॉइन, डोजकॉइन, एक्सआरपी, एथेरियम के अलावा कार्डानो क्रिप्टो का लेटेस्ट प्राइस क्या है.
Bitcoin Crypto
कॉइनडेस्क पर बिटकॉइन का इस वक्त रेट 41,447.30 डॉलर चल रहा है. हाल के समय में इसमें 6.69 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है. इस रेट पर बिटकॉइन क्रिप्टो की मार्केट कैप 788.31 बिलियन डॉलर हो गई है.
Ethereum Crypto
कॉइनडेस्क पर इस वक्त एथरियम क्रिप्टो का रेट 2,721.21 डॉलर चल रहा है. इसमें इस वक्त 6.45 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल एथेरियम क्रिप्टो का मार्केट कैप 320.87 बिलियन डॉलर है.
XRP Crypto
कॉइनडेस्क के मुताबिक एसआरपी क्रिप्टो का इस वक्त रेट 0.784055 डॉलर चल रहा है. इस वक्त इस क्रिप्टो में 2.47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जा रही है. फिलहाल इस रेट पर इसका मार्केट कैप 78.33 बिलियन डॉलर हो गया है.
Cardano Crypto
कॉइनडेस्क के मुताबिक कार्डानो क्रिप्टो का रेट 0.827846 डॉलर पर चल रहा है. फिलहाल इस क्रिप्टो में इस वक्त 4.27 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है. वहीं इसका मार्केट कैप 27.40 बिलियन डॉलर हो गया है.
DogeCoin
कॉइनडेस्क पर डॉजकॉइन का इस वक्त रेट 0.114842 डॉलर चल रहा है. फिलहाल इसमें इस वक्त 1.91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं इसका मार्केट कैप 15.35 बिलियन डॉलर हो गया है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
यह भी पढ़ें:
Best Stock: ढाई महीने में निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 643% का हुआ मुनाफा
- Log in to post comments
Crypto: बिटकॉइन समेत इन कॉइन्स में आई तेजी, ये रहा रेट