डीएनए हिंदी: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil) में 117 डॉलर के पार कारोबार कर रहे हैं. ताज्जुब की बात तो ये है कि ओपेक प्लस ने क्रूड ऑयल प्रोडक्शन (Crude Oil Production) को करीब 6.40 लाख बैरल प्रति करने का फैसला लिया है. उसके बाद भी ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) का भाव 117 डॉलर के पार बना हुआ है. जबकि अमरीकी ऑयल के दाम भी 110 डॉलर से ज्यादा बनाने हुए हैं. जबकि स्थानीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. करीब 2 हफ्तों से देश में फ्यूल के दाम (Fuel Price) स्थिर देखने को मिल रहे हैं. आपको बता दें कि 21 मई को केंद्र सरकार ने फ्यूल पर से एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया था. जिसके बाद राज्यों ने भी वैट में कटौती की थी.
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) आज 96.72 रुपये प्रति लीटर है, जो करीब दो हफ्ते पहले 105.41 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि डीजल की कीमत (Diesel Price) 96.67 रुपये के मुकाबले 89.62 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये है जबकि डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कीमतों में तेज गिरावट तब देखी गई, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस महीने की शुरुआत में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी. इसके बाद, महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल की राज्य सरकारों ने भी केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद उपभोक्ताओं को और राहत देने के लिए सीतारमण के आह्वान के बाद पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की.
इंटरनेशनल मार्केट में Crude Oil के दाम 3 फीसदी टूटे, जानें कितने हुए Petrol और Diesel के दाम
रोज 6 बजे अपडेट होते हैं दाम
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहित पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ओर से बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी विनिमय दरों के अनुरूप प्रतिदिन फ्यूल की कीमतों में बदलाव करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है. वैट या माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के कारण खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती हैं. उत्पाद शुल्क में कटौती के केंद्र सरकार के फैसले के बाद, कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटा दिया है.
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम दुनिया में
वहीं इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 117 डॉलर के पार कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आंकड़ों पर बात करें तो ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम मामूली गिरावट के साथ 117.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि अमरीकी क्रूड ऑयल के दाम 116.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं. मौजूदा समय में क्रूड ऑयल की कीमत को सपोर्ट करने वाले फैक्टर काम कर रहे हैं. पहला अभी जियो पॉलिटिकल टेंशन कम नहीं हुआ है. दूसरा चीन में लॉकडाउन खुल गया है, जिसकी वजह से ग्लोबल डिमांड में तेजी देखने को मिली है.
एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद सस्ता हुआ Petrol-Diesel, फटाफट चेक करें अपने शहर के दाम
ओपेक प्लस ने प्रोडक्शन बढ़ाने का किया फैसला
तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने जुलाई और अगस्त में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाकर 6,48,000 बैरल प्रतिदिन करने का फैसला किया है. यह इजाफा कुल खपत का करीब 0.7 फीसदी है. इससे दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही तेल की कीमतों में राहत मिलने के आसार हैं. इस फैसले से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आएगी, जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम गिर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दो हफ्ते से Fuel Price में कोई बदलाव नहीं, फटाफट देखें अपने शहर के दाम