डीएनए हिंदी:  अक्सर देखा जाता है कि लोग एक से ज्यादा बैंक अकाउंट्स रखते हैं. इनमें से कई तो ऐसे भी होते हैं जिनका वो प्रयोग भी करते हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि यदि वो प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो उनको अकाउंट्स से कोई मतलब ही नही है, जबकि स्थिति बिल्कुल ही उलट है. दरअसल, यदि आपका बैंक अकाउंट किसी काम का नहीं है तो आपको उसे बंद कर देना चाहिए वरना आपको इसका चार्ज देना पड़ सकता है. 

सेविंग अकाउंट में बदल जाता है  सैलरी अकाउंट 

कई बार सैलरी और सेविंग अकाउंट लोग अलग-अलग रखते हैं किन्तु सैलरी कई महीनों तक क्रेडिट न होने पर बैंक उस अकाउंट को सेविंग अकाउंट में बदल देते हैं. ऐसे में बैंक सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस पूरी न कर पाने की शर्त के आधार पर चार्ज लगा देते हैं. ऐसे में आवश्यक है कि आप अपना अकाउंट ही बंद करा दें, वरना आप पर बैंक चार्ज लगाते रहेंगे.

देना पड़ेगा क्लोजर चार्ज 

बैंक अकाउंट को बंद कराने के दौरान आपको समय का ध्यान रखना है. खास बात ये है कि 14 दिन से लेकर 1 साल की अवधि के दौरान अकाउंट बंद करवाने पर आपको क्‍लोजर चार्ज देना पड़ सकता है. वहीं यदि आपका अकाउंट एक साल से पुराना है तो आपको किसी भी प्रकार के क्लोजर चार्ज को देने की आवश्यकता नहीं होगी.

बंद हो जाएगा अकाउंट 

बैंक अकाउंट बंद कराने के पहले आपको बैंक से सारा पैसा निकालना होगा. इसके बाद सभी सर्विसेज को भी बंद करना होगा. इसके बाद अपने बैंक की ब्रांच में जाकर वहां डिलिंकिंग और बैंक क्लोजिंग फॉर्म सबमिट करना होगा. इसके बाद आपका अन्य कुछ प्रक्रियाओं के बाद बैंक आपका अकाउंट स्थाई रूप से बंद कर देगा. 

Url Title
close your multipule bank accounts which you are unnecessary
Short Title
सेविंग अकाउंट में बदल सकता है आपका सैलरी अकाउंट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
close your multipule bank accounts which you are unnecessary
Date updated
Date published