Cabinet Meeting Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट कमेटी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है. कैबिनेट कमेटी ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन को रिवाइज करने के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी दे दी है. यह वेतन आयोग साल 2026 से लागू होगा. इससे केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के तहत काम कर रहे लाखों कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि कैबिनेट ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र पर तीसरे लॉन्च पैड के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है. इससे स्पेस सेक्टर में भारत को और ज्यादा लाभ होगा.

7वें वेतन आयोग के खत्म होने से पहले लागू होगा 8वां वेतन आयोग
वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा,'1947 से अब तक 7 वेतन आयोग आ चुके हैं. आखिरी 7वां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था, जिसका समय 22026 में पूरा हो रहा है. इससे पहले ही 2025 में 8वें वेतन आयोग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि इसकी सिफारिशें मिलने के बाद उन्हें रिव्यू करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. इससे 7वां वेतन आयोग खत्म होने से पहले ही 8वां वेतन आयोग लागू हो जाएगा.'

चेयरमैन और दो सदस्यों की बनेगी कमेटी
वैष्णव ने बताया कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें तैयार करने के लिए चैयरमैन और दो सदस्यों की कमेटी बनेगी, जिनकी नियुक्ति जल्द ही कर दी जाएगी. उनसे जब 7वें वेतन आयोग के समय 50% DA होने पर उसे बेसिक सैलरी में मर्ज करने को लेकर की गई घोषणा पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसे लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. 

अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण में तेजी लाएगा श्रीहरिकोटा का तीसरा लॉन्च पैड
केंद्रीय कैबिनेट ने स्पेस सेक्टर को नया बूस्ट देने के लिए 3985 करोड़ रुपये की लागत से श्रीहरिकोटा में तीसरे सैटेलाइट लॉन्च पैड के निर्माण को मंजूरी दी है. वैष्णव ने बताया कि इसका निर्माण 48 महीने में पूरा किया जाएगा. यह नेक्स्ट जनरेशन लॉन्च व्हीकल के लिए एडवांस टेक्नीक से तैयार किया जाएगा, जिसमें रॉकेट को लेटाकर असेंबल करने के बाद उसे वापस सीधा खड़ा कर लॉन्च किया जा सकेगा. इसकी कैपेसिटी पहले से मौजूद दोनों लॉन्च पैड से ज्यादा होगी. इससे ISRO को कॉमर्शियल स्पेस सेक्टर में बूस्टअप मिलेगा. साथ ही भारत की तरफ से घोषित किए गए अपने अंतरिक्ष स्टेशन निर्माण में तेजी लाने में मदद मिलेगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Cabinet Meeting Updates PM Modi Cabinet approved 8th Central Pay commission before Budget 2025 read latest news in hindi
Short Title
दिल्ली चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 8th pay commission को मिली मंजूरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fake Currency Note
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 8th pay commission को मिली मंजूरी

Word Count
505
Author Type
Author