डीएनए हिंदी : E-Commerce के जरिए शॉपिंग का दौर लोगों के लिए सुविधाएं लेकर आता रहा है. फ़्लैश सेल से लेकर आकर्षक ऑफर्स के मामले में Amazon से लेकर Flipkart जेसी सभी कंपनियां अपने यूजर्स की का शॉपिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर करने पर काम करती रही है़ लेकिन अब तो सुविधाएं देने में ये कंपनियां इतना आगे बढ़ गईं हैं कि ग्राहकों को ‘Buy Now Pay Later’ तक का विकल्प तक दे रही है़ं. 

क्या है ये सर्विस

कभी अभी ऐसा होता है कि लोग शॉपिंग करना चाहते हैं लेकिन उस तत्कालीन मोमेंट में उनके पास पैसे नहीं होते हैं. ऐसे लोगों के लिए ही ई-कॉमर्स कंपनियों ने ‘Buy Now Pay Later’ की सर्विस निकाली है. इसके तहत कंपनियों द्वारा यूजर्स को क्रेडिट कार्ड की तरह एक क्रेडिट लिमिट दी जाती है और उन्हें अचानक कोई वस्तु खरीदनी है, तो वो उस क्रेडिट का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

क्य है इस सर्विस की विशेषताएं 

आज के वक्त में Amazon और Flipkart सभी ‘Buy Now Pay Later’ की सुविधा दे रही हैं. इसकी कुछ बड़ी खासियतें हैं. यह छोटी अवधि का कर्ज है. क्रेडिट कार्ड का विकल्प, क्रेडिट कार्ड के मुकाबले ये सस्ता लोन माना जाता है. इसमें कुल खरीद राशि का एक छोटा सा डाउन पेमेंट देना होता है. छोटी अवधि में इसमें चार्ज नहीं नहीं लगता है, एक ड्यू डेट के बाद ही ब्याज देना होता है. BPNL कम लागत और अधिक सुविधाजनक है.

खास बात ये भी है कि आप एकमुश्त राशि या EMI में भी पेमेंट कर सकते है. खरीदारी की तारीख से अगले 14 से 20 दिनों में भुगतान कर सकते हैं. हालांकि समय पर भुगतान नहीं करने पर 24% तक ब्याज देय होगा.  EMI के विकल्प में मर्चेंट के ब्याज देने पर ग्राहक पर भार नहीं पड़ता है. इस तरह की सर्विस के लिए E-Commerce कंपनियों ने फिनटेक कंपनियों से करार किया है.   

आसान है ये नई सर्विस 

इस सर्विस की बात करें तो इसे क्रेडिट कार्ड से अधिक सहज माना जाता रहा है. इसके तहत सभी बैंक, 20 से ज्यादा फिनटेक कंपनियां लोगों को सुविधा दे रही हैं. एक अनुमान के अनुसार ई -कॉमर्स में मार्कट शेयर 3% से 2024 तक 9% तक हो

Url Title
Buy Now Pay Later feature is usefull for sopping without money
Short Title
क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है ये Buy Now Pay Later का फीचर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Buy Now Pay Later feature is usefull for sopping without money
Date updated
Date published