डीएनए हिंदी: देश में लंबे वक्त से बुलेट ट्रेन (Bullet Train Project) को परियोजना को लेकर खबरे सामने आती रही हैं लेकिन अभी धरातल कुछ भी नहीं उतरा है. सरकार ने देश की पहली बुलेट ट्रेन के लिए जापान के साथ करार किया है. मुंबई-अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित यह बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पहले जमीन अधिग्रहण के कारण देरी का समाना कर रहा था लेकिन अब  जापान (Japan) के इंजीनियरों को लेकर एक और बड़ी और बुरी खबर सामने आई है क्योंकि जापान इंजीनियरों की कमाई पर वसूले जा रहे भारतीय इनकम टैक्स से नाराज है. 

जापान को है इनकम टैक्स से आपत्ति

दरअसल जापान ने इस प्रोजेक्ट में लगे अपने इंजीनियरों की कमाई पर लगने वाले इनकम टैक्स को लेकर सवाल उठाया है. जापान का कहना है कि यह टैक्स कंसल्टेंट्स पर नहीं लगना चाहिए, जो बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की डिजाइन से जुड़े काम को संभाल रहे हैं. खबरों के मुताबिक जापान ने कहा कि भारत सरकार को इन कंसल्टेंट्स को मिलने वाली फीस और अन्य खर्चों पर इनकम टैक्स नहीं लगाना चाहिए. यही नहीं इस मुद्दे का समाधान न होने पर परियोजना में देरी को लेकर भी चेतावनी दी है.

इनकम टैक्स ना ले भारत सरकार

जापान का तर्क है कि उसके कंसल्टेंट्स की आय पर इनकम टैक्स नहीं लगना चाहिए. वह भी उस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए जिसमें जापान सरकार की ओर से भी ग्रांट दी गई है. आपको बता दें कि 2022 में पारित वित्त विधेयक में इनकम टैक्स की छूट को वापस ले लिया गया है और नए नियम के मुताबिक कंसल्टेंट्स को भी मौजूदा वित्त वर्ष से आयकर देना होगा. जापान की दो कंपनियों जापान इंटरनेशनल कंसल्टेशंस और जेई को बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के डिजाइन का काम दिया गया है. इन कंपनियों के लिए काम करने वाले कर्मचारियों को ही टैक्स में रियायत देने की मांग जापान सरकार मांग कर रही हैं. 

घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, Home Loan पर जबरदस्त ऑफर दे रहा है यह बैंक

जापान से ही मिला है लोन

इसके साथ ही जापान सरकार ने भारत के इनकम टैक्स ऐक्ट के क्लॉज 8, 8A, 8B और सेक्शन 10 के 9वें क्लॉज पर आपत्ति जताई है. इनमें ही भारत में काम करने वाले विदेशी नागरिकों की कमाई पर इनकम टैक्स के प्रावधानों के बारे में बताया गया है. दरअसल इस परियोजना के लिए जापान की ओर से भारत सरकार को लोन भी दिया गया है. इस पर जापान का तर्क है कि उसके ही ग्रांट से बनने वाली परियोजना में कार्यरत जापानी कर्मचारियों की आय पर इनकम टैक्स नहीं लगना चाहिए.

Indian Railways ने जारी किए नए नियम, उल्लंघन पर लगेगा भारी जुर्माना

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Bullet Train Project: Japan raises questions on engineers' income tax, warns of delay in work
Short Title
फिर लटक सकता है बुलेट ट्रेन का काम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bullet Train Project: Japan raises questions on engineers' income tax, warns of delay in work
Date updated
Date published