डीएनए हिंदी: Union Budget 2022 आज संसद पेश किया जाएगा. यह मोदी सरकार का 10वां और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चौथा बजट है. वित्त मंत्री सीतारामण आज सुबह 11 बजे देश का आम बजट पेश करेंगी. इससे पहले सोमवार को उन्होंने इकनॉमिक सर्वे 2021-22 को लोकसभा के समक्ष रखा था. 

निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय के दफ़्तर से निकल चुकी हैं. उन्होंने मीडिया के सामने आकर डिजिटल बही-खाता भी दिखाया. इस बही-खाते में एक टैबलेट है जिसके जरिए सीतारमण डिजिटल बजट (Digital Budget) पेश करेंगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी को बजट की डिजिटल कॉपी ही मिलेगी. 

बता दें कि वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंच चुकी हैं. सुबह 10.10 बजे प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें बजट को औपचारिक मंजूरी मिलेगी. 
बजट पेश होने से पहले ही शेयर मार्केट गुलजार हो गया है. मंगलवार यानी आज सुबह शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिली है. सेंसेक्स में 650 अंक का उछाल आया, तो निफ्टी भी 180 अंक की मजबूती के साथ 17475 पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें:  Union Budget 2022: राष्ट्रपति भवन के लिए लाल पाउच में डिजिटल बजट लिए निकलीं वित्त मंत्री

Url Title
Before the budget, the stock market was buzzing, Sensex 650 and Nifty up 180 points
Short Title
Budget से पहले शेयर मार्केट हुआ गुलजार, सेंसेक्स 650 और निफ्टी 180 पॉइंट ऊपर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
share market
Date updated
Date published
Home Title

Budget से पहले शेयर मार्केट हुआ गुलजार, सेंसेक्स 650 और निफ्टी 180 पॉइंट ऊपर