Budget 2024 Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अपने सहयोगी दलों की सारी नाराजगी केंद्रीय बजट (Union Budget 2024) के जरिये दूर करने की कोशिश की है. सरकार ने पूर्वी भारत के विकास पर खास फोकस किए जाने का ऐलान किया है, जिसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने बजट में प्लान पूर्वोदय (Plan Purvodaya) की घोषणा की है, जिसके दायरे में बिहार, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश को शामिल किया गया है. इन राज्यों में नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे, जबकि पुराने हाइवे और छोटी सड़कें भी चमकाए जाएंगे. साथ ही इस इलाके में बिजली, मेडिकल कॉलेजों से लेकर नए एयरपोर्ट तक का निर्माण किया जाएगा. पूर्वी भारत के औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए खास इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किया जाएगा.

26,000 करोड़ रुपये से बनेंगे एक्सप्रेसवे-हाइवे
प्लान पूर्वोदय के तहत बिहार, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में 26,000 करोड़ रुपये के नए एक्सप्रेसवे और हाइवे बनाए जाएंगे. बिहार में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे और बोधगया-वैशाली एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. सीतारमण ने कहा,'पूर्वी क्षेत्र में औद्योगिक गलियारा बनाने का प्रस्ताव है. हम बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोदय योजना तैयार करेंगे.'

बिहार के गया में होगा औद्योगिक डवलपमेंट
एक दिन पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार करने वाली केंद्र सरकार ने प्लान पूर्वोदय के तहत इसकी भरपायी करने की कोशिश की है. राज्य में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा एक्स्प्रेसवे और बक्सर-भागलपुर नेशनल हाइवे का निर्माण किया जाएगा. साथ ही बक्सर में गंगा नदी पर 26,000 करोड़ रुपये की लागत से अतिरिक्त दो लेन का पुल बनाया जाएगा. बिहार में नए मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट का ऐलान किया गया है. साथ ही राज्य में 21,400 करोड़ रुपये के पावर प्रोजेक्ट्स विकसित किेए जाएंगे. पीरपैंती में 2400 मेगावाट का बिजली प्लांट बनेगा. बिहार के लिए आर्थिक सहायता देने की गति तेज करेंगे. सीतारमण ने कहा,'अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर पर हम बिहार के गया में भी औद्योगिक डवलपमेंट का प्लान तैयार किया जा रहा है. यह पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति देगा.'

आंध्र प्रदेश को दी जाएगी 15,000 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद
केंद्र सरकार में सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) की सत्ता वाले आंध्र प्रदेश के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है. राज्य के पोलावरम प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार 15,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय मदद देगी. सीतारमण ने कहा,'पूर्वोत्तर राज्यों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी.

बिहार में बाढ़ की तबाही रोकने पर भी नजर
वित्त मंत्री ने कहा,' बिहार में नेपाल से आने वाली बाढ़ को रोकने के लिए सिंचाई परियोजनाओं पर काम जारी है. कोसी नदी पर बाढ़ रोकने के लिए अलग योजना बनाई जा रही है. इसके अलावा हर साल बड़े पैमाने पर बाढ़ से जूझने वाले बिहार को इस प्राकृतिक आपदा पर नियंत्रण के लिए 11500 करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
budget 2024 nirmala sitharaman budget speech plan purvodaya for eastern india devlopment know all details
Short Title
Budget 2024: पूर्वी भारत के लिए मोदी सरकार का Plan Purvodaya, बजट में खींचा गया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nirmala Sitharaman
Date updated
Date published
Home Title

पूर्वी भारत के लिए मोदी सरकार का Plan Purvodaya, बजट में खींचा बिहार-आंध्र के विकास का खाका

Word Count
555
Author Type
Author