डीएनए हिंदी: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में मोदी सरकार 2.0 का तीसरा आम बजट (Budget) पेश कर रही है. इस दौरान उन्होंने निजी क्षेत्र के विकास को लेकर जहां बड़े ऐलान किए है तो वहीं किसानों के लिए बड़ी सौगातों का ऐलान भी किया है. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से लेकर उनकी आय़ में विस्तार के बड़ी घोषणाएं की गई है.
25 साल की बुनियाद का बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में बजट पेश करते हुए इस बजट को 25 साल की बुनियाद का बजट घोषित किया है. उन्होंने इस दौरान ऐलान किया कि एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीददारी की जाएगी. साल 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही तिलहनों के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में मोदी सरकार विशेष ध्यान देगी और ऑर्गेनिक खेती पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जाएगा.
रेलवे की भी ली जाएगी मदद
वित्त मंत्री ने कहा, "किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी. इसके साथ ही सरकार सिंचाई, पेयजल सुविधाएं बढ़ाने पर जोर देगी. गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. "
यह भी पढ़ें- Budget 2022: जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाना सरकार का विजन : वित्त मंत्री
वहींं छोटे किसानों और कारोबारियों के लिए वित्त मंत्री ने बजट के दौरान कहा, " रेलवे छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स विकसित करेगा. स्थाई उत्पाद की सप्लाई चैन बढ़ाने के लिए 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' योजना शुरू की जाएगी और एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा दिया जाएगा."
यह भी पढ़ें - Budget 2022: बजट में Railway को बड़ा तोहफा, 3 साल में चलाई जाएंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेनें
- Log in to post comments