डीएनए हिंदी: कोविड (Covid) के कारण पिछले दो वर्षों से देश की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है, ऐसे में मंहगाई भी बढ़ रही है. इसको देखते हुए यह कहा जा रहा है कि इस बार अपने चौथे बजट में मोदी सरकार (Modi Government) सभी के हितों को देखते हुए कुछ बड़े फैसले कर सकती है. वहीं इस मामले में एक बड़ा फायदा उन किसानों को होगा जो कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ उठाते हैं. सरकार अपने इस बजट में कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. 

पीएम किसान निधि को लेकर बड़ा ऐलान 

दरअसल खबरें है कि मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर कुछ बड़ा ऐलान करने वाली है जिसका सीधा  फायदा देश के निचले तबके के किसानों को होने वाला है. खबरें है कि सालाना 6 हजार रुपये मिलने वाली किसान सम्मान निधि की योजना की रकम को मोदी सरकार  बढ़ा सकती है. इसको लेकर कई बार मांग उठी है लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि इस साल 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में मोदी सरकार किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है.

किसानों को होगा फायदा 

यदि मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा बढ़ाती है तो किसानों को सबसे ज्यादा लाभ होगा. पीएम किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खाते में सीधे जाती है जिससे किसानों को आर्थिक रूप से मदद मिलती है. महंगाई के इस दौर में अगर यह राशि बढ़ती है तो निश्चित ही किसानों को थोड़ी आर्थिक राहत मिलेगी.

कितनी बढ़ सकती है रकम

आपको बता दें कि अब तक केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के खाते में 6 हजार रुपये सालाना भेजा जाता है जो 3 किस्तों में दिया जाता है. बताया जा रहा है कि आने वाले फाइनेंशियल ईयर से यह पैसा 6 हजार से बढ़ कर 8 हजार रुपये हो सकते हैं अर्थात तब किसानों को 2,000 रुपये की साल में 4 किस्तें दी जा सकती हैं. यही कारण है कि मोदी सरकार के इस बजट को अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

Url Title
budget 2022-23 farmers good news increase pm kisan samman money
Short Title
2,000 रुपये बढ़ाई जा सकती है पीएम किसान सम्मान निधि की राशि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pm Kisan
Date updated
Date published