डीएनए हिंदी: Paytm के शेयर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 22 मार्च को इसके शेयर में जहां 3.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई वहीं आज इसमें 1.34 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है. हालांकि 22 मार्च को आई अप्रत्याशित गिरावट को देखते हुए बीएसई (BSE) ने पेटीएम के पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) से जवाब मांगा था.
BSE ने पूछा था कि आखिर क्या वजह है जो कंपनी के शेयर में इस तरह गिरावट आ रही है? जिसपर Paytm ने नोटिस का जवाब देते हुए बताया कि कंपनी को शेयरों में आ रही गिरावट के पीछे की वजह खुद भी पता नही है. कंपनी ने बताया कि वह सेबी (SEBI) के सभी नियमों का अनुपालन कर रही है. इसके तहत वह समय समय पर बीएसई को ताजा हालातों की जानकारी देती रहती है. हालांकि 22 मार्च को ऐसी कोई भी जानकारी नहीं थी जिसकी वजह से कंपनी के शेयर पर असर पड़े.
कंपनी में वृद्धि
मालूम हो कि 4 फरवरी को Paytm ने अपनी इनकम का डाटा दिया था जिसके मुताबिक कंपनी की ग्रोथ मजबूत है. लिस्टिंग के बाद से कंपनी कस्टमर्स के हितों की रक्षा के लिए SEBI के सभी नियम मान रही है और कंपनी से जुड़ी सभी जानकारी साझा करती है.
Paytm के शेयर में 75 प्रतिशत की गिरावट आई
Paytm के IPO का इश्यू प्राइस जहां 2,150 रुपये था. पहले ही दिन इसमें गिरावट दर्ज की गई थी और इसका शेयर 1,961 रुपये पर आ गया था. इस शेयर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार यानी 22 मार्च को इसका शेयर 3.79 प्रतिशत गिरकर 543.90 रुपये पर बंद हुआ था. इस गिरावट के बाद ही सेबी ने पेटीएम को नोटिस भेजा था. फिलहाल इसके शेयर में 75 प्रतिशत की गिरावट आई है.
Paytm का मार्केट कैप
पेटीएम के मार्केट कैप (Market Cap) कुछ महीनों पहले 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था जो कि अब गिरकर 35,915.27 करोड़ रुपये पर आ गया है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
IT रेड के बाद Pawan Munjal को एक और झटका, Hero Motocorp के शेयर में आई इतनी गिरावट
- Log in to post comments
Paytm Share में 75% की गिरावट के बाद BSE ने भेजा नोटिस, जानें जवाब में कंपनी ने क्या कहा