डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के अंतर्गत अब तक केंद्र सरकार किसानों के खाते में 10 किस्तों के माध्यम से 20 हजार रुपये भेज चुकी है. ऐसे में इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों के लिए खुशखबरी यह है कि जल्द ही केंद्र सरकार इस योजना की 11 किस्त जारी कर सकती है. ऐसे में आपको इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए.

अपनी किस्त का स्टेटस चेक करें 

यदि किसी भी किसान की अभी तक पीएम किसानों योजना की 10वीं का पैसा नहीं आया है तो उसे अपनी किस्त का स्टेटस चेक करना होगा. 

  • इसके लिए सबसे पहले अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं. अब राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
  • यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

वहीं यदि पैसा नहीं आया है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं.

कब तक आएगा पैसा

वहीं यदि बात 11वीं किस्त की करें तो पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दिया जाता है. वहीं दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में आता है. इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है.

यह भी पढ़ें- Income Tax रिफंड आया या नहीं, जानिए कैसे चेक करें स्टेटस

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अप्रैल की शुरुआत में किसानों के खाते में 11 किस्त का पैसा ट्रांसफर हो जाएगा और उन्हें एक बार फिर केंद्र सरकार से एक बड़ी राहत की सौगात मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War के संकट ने बढ़ाए खाने के तेल के दाम, जनता पर महंगाई की दोहरी मार

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)

Url Title
Big news for farmers, the central government will soon release the 11th installment of PM Kisan fund
Short Title
आनलाइन चेक कर सकते हैं डिटेल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Big news for farmers, the central government will soon release the 11th installment of PM Kisan fund
Date updated
Date published