डीएनए हिंदी: पैन कार्ड (Pan Card) पैसों से जुड़े मामलों और बैंकिंग सेक्टर से जुड़े मामलों के लिए एक जरूरी दस्तावेज होता है. इसे भारतीय आयकर विभाग द्वारा हासिल किया जाता है लेकिन पैन कार्ड से जुड़ी एक ढिलाई आपको भारी पड़ सकती है. इसका हालिया उदाहरण बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) हैं. उनके पैन कार्ड के जरिए किसी ने एक फर्जी लोन ले लिया और इस फ्रॉड के चलते राजकुमार राव का सिबिल स्कोर गिर गया है. ऐसे में आवश्यक हैं कि आप इस मामले में विशेष सावधानी बरतें.
राजकुमार राव ने किया ट्वीट
दरअसल, शनिवार को राजकुमार राव ने एक ट्वीट के जरिए यह खुलासा किया कि उनके साथ पैन कार्ड से जुड़ा एक बड़ा फ्रॉड हुआ है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "Fraud Alert मेरे पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है और मेरे नाम पर 2500 रुपये का छोटा लोन लिया गया है, जिसके कारण मेरा सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ है. CIBIL कृपया इसे सुधारें और इसके खिलाफ जरूरी कदम उठाएं." गौरतलब है कि इस फ्रॉड से उनके सिबिल स्कोर में एक बड़ी गिरावट आई है.
#FraudAlert My pan card has been misused and a small loan of Rs.2500 has been taken on my name. Due to which my cibil score has been affected. @CIBIL_Official please rectify the same and do take precautionary steps against this.
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) April 2, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ भी पैन कार्ड से जुड़ा एक ऐसा ही फ्रॉड हुआ था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. ऐसे में स्पष्ट है कि फ्रॉड वीवीआईपी तक को नही बख्श रहे हैं. ऐसे में आपके लिए आवश्यक है कि आप अपने पैन कार्ड की सुरक्षा को लेकर सदैव सावधान रहें.इसके लिए आपको कुछ सामान्य बातों का ध्यान रखना होगा और यह आपके पैन कार्ड की हिस्ट्री से जुड़ा है.
चेक करते रहें Pan Card की हिस्ट्री
पैन कार्ड की हिस्ट्री चेक करने के लिए सबसे पहले https://www.cibil.com/ पर जाएं. यहां ‘गेट योर सिबिल स्कोर’ वाले विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद सब्सक्रिप्शन प्लान में से किसी एक को चुनें. अब अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और ईमेल आईडी आदि जानकारी भरें. इसके बाद लॉग इन के लिए पासवर्ड बनाएं. आईटी टाइप में ‘इनकम टैक्स आईडी’ का चयन करें.
क्या अब बजट Smartphone के साथ भी नहीं मिलेगा Charger, नए यूजर्स की जेब पर लगेगा बड़ा झटका
वहीं इसके बाद अब पैन कार्ड नंबर डालें और ‘वेरीफाई योर आईडेंटिटी’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. कुछ जानकारी दर्ज करें और फीस भर दें और अकाउंट लॉग इन करें. अब सामने एक फॉर्म आएगा, जिससे पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट पर कितने लोन है. अगर आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिसके बाद बाद आपको इससे जुड़ी मदद प्राप्त होंगी.
धोखाधड़ी का शिकार हुए Rajkummar Rao, ठगों ने एक्टर का पैन कार्ड दिखाकर लिया लोन
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments