डीएनए हिंदी: दुनिया के अधिकतर अरबपतियों के लिए साल 2022 अभी तक काफी बुरा साबित हुआ है. यूक्रेन रशिया वॉर की वजह से शेयर बाजार में आई गिरावट की वजह से अरबपतियों की नेटवर्थ (Billionaires Net worth) में काफी गिरावट देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के टॉप 100 अरबपतियों की बात करें तो 73 अरबपतियों की संपत्ति (Billionaires List) में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. जबकि 27 ऐसे अरबपति हैं जिनकी नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला है. अगर बात टॉप 10 की करें तो 3 ही अरबपति और टॉप 25 अरबपतियों में सिर्फ 5 ही ऐसे हैं जिनकी नेटवर्थ में गिरावट देखने को मिली है. 

टॉप 100 में सबसे बड़ा नेटवर्थ लूजर 
100 में से 73 अरबपतियों की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. जिनमें सबसे ज्यादा नुकसान दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज के सीईओ शैंगपेंग झाउ हैं. जिनकी नेटवर्थ में साल 2022 में 79.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 83 फीसदी का नुकसान देखने को मिला है. साल 2022 की शुरुआत में उनकी नटवर्थ करीब 95 अरब डॉलर थी, जो अब घटकर 16.4 अरब डॉलर रह गई है. उसके बाद नंबर टेक जाएंट मार्क जुकरबर्ग का नंबर है जिनकी नेटवर्थ में 53.4 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है. जबकि अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की नेटवर्थ इस साल 53.2 बिलियन डॉलर कम हुई है. एलन मस्क की नेटवर्थ में 46.4 अरब डॉलर की कमी आई है. फ्रेंच अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ में 44.7 अरब डॉलर की कमी देखने को मिली है.

ईयू की मीटिंग से पहले क्रूड ऑयल में उछाल, भारत में फ्यूल प्राइस पर पड़ सकता है असर 

टॉप 100 में सबसे बड़ा नेटवर्थ गेनर 
भारत के गौतम अडानी ने दुनियाभर के अरबपतियों को चौंकाया हुआ है. इस साल वो दुनिया के इकलौते ऐसे अरबपति है जिनकी नेटवर्थ में 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. ब्यूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार दुनिया के 7वें सबसे अमीर अरबपति की नेटवर्थ में इस साल 25.3 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. उसके बाद स्विट्जरलैंड के अरबपति गिलौम पौसाज हैं जिनकी नेटवर्थ में 11 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. दुनिया के 80वें सबसे अमीर शख्स गिआनल्यूगि अपोंते की नेटवर्थ में 8.61 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. 

करीब 8 रुपए के शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, 19 साल में दिया 108 गुना का रिटर्न 

टॉप 10 में 3 ही अरबपतियों की नेटवर्थ हुआ इजाफा 
अगर बात टॉप 10 के अरबपतियों की लिस्ट को देखें तो तीन ही ऐसे अरबपति हैं जिनकी नेटवर्थ में तेजी देखने को मिली है. गौतम अडानी के अलावा दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक वॉरेन बफे की नेटवर्थ में साल 2022 में 6.54 बिलियन डॉलर की तेजी देखने को मिली है. जबकि रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी नेटवर्थ में 3.90 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Big decline in wealth of 73 billionaires out of 100 in 2022, see the full list here
Short Title
सिर्फ 27 अरबपतियों की नेटवर्थ में हुआ है साल 2022 में इजाफा, जानिए कौन है टॉप पर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Billionaires Net Worth
Date updated
Date published
Home Title

सिर्फ 27 अरबपतियों की नेटवर्थ में हुआ है साल 2022 में इजाफा, जानिए कौन है टॉप पर