डीएनए हिंदी: देश की सुरक्षा प्रत्येक सरकार के लिए प्राथमिक होती है. ऐसे में बजट के दौरान यह देखना महत्वपूर्ण होता है कि सरकार ने Defence Sector के लिए क्या किया. ऐसे में आज जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में Budget पेश किया तो रक्षा क्षेत्र में कुछ बड़े ऐलान किए. उन्होंने सरकार की नीतियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार देश‌ में डिफेंस इंपोर्ट को कम करने की नीति अपना रही है. 

घरेलू कंपनियों को प्राथमिकता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट के दौरान डिफेंस सेक्टर में बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि आने वाले समय से रक्षा खरीद के लिए 65% कैपेक्स घरेलू कंपनियों के लिए होगा. इसके साथ ही बजट में रक्षा के क्षेत्र (Defense Sector) में रिसर्च के लिए 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. पिछले साल आवंटित 2.33 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले रक्षा मंत्रालय को 2.39 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

वहीं मंत्रालय का रक्षा पेंशन बजट 1.19 लाख करोड़ रुपये है. वित्त मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया अभियान के तहत घरेलू उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा और घरेलू स्तर पर क्षमता विस्तार के लिए रक्षा क्षेत्र को बड़ी मदद की जाएगी. रक्षा क्षेत्र में रिसर्च, एआई और एसपीवी को बढ़ावा देने पर जोर मिलेगा. 

दुनिया के लिए निर्माण 

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान ऐलान किया कि रक्षा क्षेत्र में पूंजीगत बजट पिछले वित्त वर्ष के 58% से बढ़कर अब 68 फीसदी कर दिया गया है. इसके अलावा मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फार द वर्ल्‍ड’ पर जोर देने का काम किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें-Budget 2022: क्या है Digital Rupee जिसकी घोषणा आज बजट के दौरान हुई

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देने के लिए कुल रक्षा खरीद के बजट में से 68% को घरेलू बाजार से खरीदने पर खर्च किया जाएगा. इससे रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भता कम होगी. गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष से यह 58 फीसदी ज्यादा है. माना जा रहा है कि इस फैसले से घरेलू रक्षा कंपनियों को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें- Budget 2022: छोटे उद्यमों को सरकार का तोहफा,  ECLGS स्कीम की गारंटी कवर अब 5 लाख

Url Title
big announcement for defence sector in budget the country's dependence on imports will be reduced
Short Title
रक्षा क्षेत्र में खरीद में घरेलू कंपनियों को तवज्जो देगी भारत सरकार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
big announcement for defence sector in budget the country's dependence on imports will be reduced
Caption

Union Budget 2022 nirmala Sitharaman says will run 400 vande bharat trains in 3 years

Date updated
Date published