BHIM APP Cashback Offer: देश में बड़ी तेजी से पेमेंट ऐप के जरिये क्यूआर कोड स्कैन कर छोटे-छोटे भुगतान करने का चलन बढ़ा है. हर हाथ में मोबाइल होने के चलते लोग जेब में कैश रखने के बजाय पेटीएम (Paytm), फोनपे (Phonepe) जैसे पेमेंट ऐप से भुगतान करने लगे हैं. इसका एक फायदा यह भी होता है कि भुगतान करने पर पेमेंट ऐप की तरफ से तरह-तरह के बढ़िया ऑफर भी मिलते रहते हैं. इनमें सबसे ज्यादा इंतजार लोगों को कैशबैक यानी भुगतान करने पर कुछ रकम वापस लौट आने का होता है. मोदी सरकार ने निजी पेमेंट ऐप के बीच में एक सरकारी ऐप भी उतार रखी है, जिसे आप भीम ऐप (BHIM- Bharat Interface for Money) के नाम से जानते हैं. यह केंद्र सरकार के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की ऐप है. अभी तक लोग सोचते हैं कि भीम ऐप पर प्राइवेट पेमेंट ऐप की तरह कैशबैक ऑफर नहीं मिलते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. यह ऐप भी आपको 750 रुपये तक का कैशबैक पाने का मौका दे रही है. आइए आपको बताते हैं इस कैशबैक को पाने के लिए क्या करना होगा.

दो अलग-अलग कैशबैक ऑफर जोड़ने पर मिलेगा रिवॉर्ड

भीम ऐप पर 750 रुपये तक का कैशबैक जीतने का मौका दो अलग-अलग कैशबैक को एकसाथ जोड़ने पर मिलेगा. इसके लिए आपको एकमुश्त 150 रुपये के कैशबैक ऑफर को 600 रुपये के कैशबैक ऑफर के साथ जोड़ना होगा. इसके बाद पूरे 750 रुपये का रिवॉर्ड अनलॉक होगा. हालांकि यह ऑफर आपको 31 मार्च, 2024 तक ही मिलेगा.

सबसे पहले अनलॉक कीजिए 150 रुपये कैशबैक ऑफर

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मौजूद BHIM App के जरिये 150 रुपये का फ्लैट कैशबैक हासिल करना होगा. यह कैशबैक आपको खाने या ट्रैवलिंग पर 100 रुपये से ज्यादा का भुगतान 5 बार करने पर मिलेगा. हर बार 100 रुपये से ज्यादा का पेमेंट करने पर आपको 30 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यह कैशबैक आप रेलवे टिकट बुकिंग, ओला-उबर राइड या रेस्टोरेंट में यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन कर खाने का भुगतान करने के जरिये हासिल कर सकते हैं. 150 रुपये का पूरा अमाउंट आपको तभी मिलेगा, जब आप कम से कम 5 बार ये 100-100 रुपये के भुगतान कर देंगे

600 रुपये कैशबैक ऑफर कीजिए लिंक

अब भीम ऐप में आपको 600 रुपये कैशबैक ऑफर अनलॉक करना होगा. यह ऑफर अनलॉक करने के लिए आपको अपने Rupay credit card को भीम ऐप से लिंक करना होगा. ऐसा करने के बाद 100 रुपये से ज्यादा के पहले 3 पेमेंट पर आपको 100 रुपये कैशबैक मिलेगा. इसके बाद हर महीने 200 रुपये से ज्यादा के 10 लेनदेन पर आपको हर बार 30 रुपये मिलेंगे. पूरे 600 रुपये कैशबैक इनाम का आनंद लेने के लिए इन सभी लेनदेन को पूरा करना सुनिश्चित करें. 

पेट्रोल-डीजल पर भी लें 1 फीसदी कैशबैक

भीम ऐप एक नई स्कीम अपनी कार में पेट्रोल-डीजल या CNG डलवाने वाले कस्टमर्स के लिए भी लेकर आया है. भीम ऐप की Urja 1 Percent Scheme के जरिये हर बार पेट्रोल-डीजल या CNG के भुगतान पर 1% का कैशबैक मिल रहा है. भीमऐप पर मिलने वाले बैनेफिट इलेक्ट्रिसिटी, वाटर और गैस बिलों के भी 100 रुपये से ज्यादा के भुगतान पर भी कैशबैक मिल रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BHIM App Offers Rs 750 Cashback on Payments  How To Avail It know everything Here Read Banking News
Short Title
BHIM APP पर मिल रहा है 750 रुपये का कैशबैक, कैसे और किसे मिलेगा ये जान लें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BHIM App
Date updated
Date published
Home Title

BHIM APP पर मिल रहा है 750 रुपये का कैशबैक, कैसे और किसे मिलेगा ये जान लें

Word Count
552
Author Type
Author