डीएनए हिंदी: 3 अरब डॉलर की वैल्यू वाली फिनटेक कंपनी BharatPe “फ्रॉड” में लिप्त होने के कारण कंपनी की हेड ऑफ कंट्रोल माधुरी जैन (Madhuri Jain) से इक्विटी वापस लेने की तैयारी कर रही है. लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति ने इस मामले में जानकारी दी है. वहीं एक अन्य सूत्र ने बताया कि इनवेस्टिगेटर्स और वकीलों ने माधुरी जैन से लगभग छह घंटे तक पूछताछ की है.
फाइनेंशियल फ्रॉड का है मामला
रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया “ऐसा लगता है कि इनवेस्टिगेटर्स कथित फाइनेंशियल फ्रॉड में उनकी भूमिका के संबंध में एक नतीजे पर पहुंच गए हैं. इसलिए आर्टिकिल्स ऑफ एसोसिएशन (articles of association) के प्रावधानों के तहत उनसे इक्विटी वापस ली जा रही है.” हालांकि जैन और भारतपे की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
2018 से काम कर रही हैं माधुरी जैन
जानकारी के मुताबिक इससे पहले अलवारेज एंड मार्सल ने अपनी जांच में पहली नजर में फ्रॉड के मामले पाए थे. उनके दिए गए रिपोर्ट में तीन साल पुरानी फिनटेक फर्म में फ्रॉड के दो मामलों का उल्लेख किया गया था. एक रिपोर्ट में भर्ती में अनियमितताओं का था और दूसरा वेंडर्स को भुगतान से जुड़ा था. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में दिखाए गए घोटालों का कंपनी में कहीं कोई अस्तित्व ही नहीं था. इन दोनों फ्रॉड में जैन शामिल रहीं. वह 2018 से भारतपे (BharatPe) के प्रोक्योरमेंट, एडमिन और एचआर डिपार्टमेंट की हेड थीं.
यह भी पढ़ें:
विज्ञापनों में Crypto के जोखिमों के बारे में भी बताना होगा जरूरी, यहां पढ़ें पूरी खबर
फाउंडिंग पार्टनर की इक्विटी पर खतरा
बोर्ड को अपने फाउंडिंग पार्टनर को हटाने के लिए पीडब्ल्यूसी (PwC) के निष्कर्ष को तवज्जो देना होगा. कंपनी के नियमों के तहत फाउंडिंग पार्टनर को हटाने के लिए किसी भी चार बड़ी अकाउंटिंग फर्म में से एक की रिपोर्ट मायने रखती है. नियमों के तहत अगर किसी फाउंडिंग मेंबर या कर्मचारी को हटाया जाता है तो प्रोविजन के मुताबिक कंपनी मौजूदा मार्केट वैल्यू पर उसकी इक्विटी खरीद सकती है.
माधुरी जैन को किया गया बर्खास्त
फ्रॉड के मामले पाए जाने के बाद कंपनी ने माधुरी जैन को बर्खास्त कर दिया है. जानकारी दे दें कि हाल ही में माधुरी जैन का नाम अल्वारेज एंड मार्सल (Alvarez & Marsal) द्वारा चल रही जांच के प्रारंभिक निष्कर्षों में सामने आया है. इस जांच रिपोर्ट में पाया गया कि जैन का नाम स्टार्टअप में वित्तीय अनियमितताओं से जोड़ा गया है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Maruti Suzuki ला रही है अपनी नई Baleno 2022, इन शानदार फीचर्स से है लैस
- Log in to post comments
BharatPe ने Co-Founder अशनीर ग्रोवर की पत्नी को निकाला, कंपनी वापस ले सकती है ESOPs