डीएनए हिंदी: निवेश के लिए सुरक्षित तौर पर लोगों की पहली पसंद एफडी ही होती है. वहीं बुजुर्ग लोग अधिकतर एफडी में निवेश करते है. उनके लिए एक खास स्कीम सीनियर सिटिजन्स स्पेशल एफडी स्कीम (Senior Citizens Special Fixed Deposit) चलती है लेकिन अब यह स्कीम खत्म होने वाली है. देश के कई बड़े बैंक अब इस स्कीम को खत्म करने वाले हैं. यह स्कीम निवेश और रिटर्न्स के लिहाज से जबरदस्त मानी जाती है लेकिन अब बैंक 1 अप्रैल से इसे खत्म कर रहे हैं.
क्या है यह जबरदस्त स्कीम
इस स्पेशल स्कीम की बात करें तो इस स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को आम एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है. गौरतलब है कि अधिकतर बैंक सीनियर सिटीजन को ज्यादा इंट्रेस्ट रेट ऑफर करते हैं लेकिन, स्पेशल एफडी में उस ब्याज दर पर एडिशनल इंट्रेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है. सेलेक्टेड मैच्योरिटी पीरियड वाली एफडी (Fixed Deposit) में सीनियर सिटीजन्स को लागू ब्याज दर के ऊपर 0.50 फीसदी तक के एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है. इसका सीधा अर्थ यह है कि इन्हें रेगुलर कस्टमर को मिलने वाले ब्याज से 1 फीसदी तक ज्यादा ब्याज मिलता है.
आपको बता दें कि इस स्कीम को बैंकों ने कई बार आगे बढ़ाया गया था. इस स्कीम को पहले 30 सितंबर 2020 तक बढ़ाया गया, फिर 31 दिसंबर, फिर 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया. वहीं मार्च के बाद इसे 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया गया था फिर इसे 30 सितंबर 2021 तक बढ़ाया गया . उसके बाद इसे 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया गया.
निवेशकों को कितना मिलता था फायदा
वहीं अब स्पेशल एफडी ऑफर करने वाले SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) इसे खत्म करने वाले है. एसीबीआई की बात करें तो SBI ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मई 2020 में एसबीआई वीकेयर (SBI WECARE) सीनियर सिटीजन्स टर्म डिपॉजिट स्कीम की घोषणा की थी. इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से अधिक अवधि वाले एफडी पर 0.80 फीसदी ज्यादा दर से ब्याज मिलता है.
यह भी पढ़ें- Yogi सरकार 2.0 में चमकेगी किस मंत्री की किस्मत, किसे मिलेगी कौन सी जिम्मेदारी? बंटवारा आज
ठीक इसी तरह Bank of Baroda 'स्पेशल सीनियर सिटीजंस एफडी स्कीम' के तहत सिनियर सिटीजन्स को 100 बेसिस प्वाइंट यानी 1% अधिक ब्याज दे रहा है. वहीं ICICI बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'ICICI Bank Golden Years' नाम की स्कीम चलाती है. इसके तहत FD कराने वाले बुजुर्गों को आम लोगों से 80 बेसिस प्वाइंट अधिक Interest देता रहा था. इसके अलावा HDFC बैंक 0.25 फीसदी का प्रीमियम ऑफर कर रहा था लेकिन अब ये सभी स्पेशल एफडी के ऑफर खत्म होने वाले हैं जो कि निवेशकों के लिए एक बड़ा झटका है.
यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices फिर से बढ़े, जान लें लेटेस्ट क्या है कीमत
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
SBI समेत कई बड़े बैंकों ने किया ऐलान, 1 April से बंद हो जाएगी यह शानदार FD योजना