डीएनए हिंदीः अगर आपको मई में बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूर है. बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग आज से ही कर लें. कहीं ऐसा ना कि इसके लिए आपको परेशानी का सामना करना पड़े. दरअसल RBI ने मई के लिए बैकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. आप भी इस लिस्ट को एक बार जरूर देख लें.
लगातार चार दिन तक रहेगी छुट्टी
आरबीआई की ओर से जो कैलेंडर जारी किया गया है उसके मुताबिक मई महीने की शुरुआत में ही लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे. अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के हिसाब के छुट्टी अलग-अलग दिन रहती है. दरअसल 1 मई को मजदूर दिवस, 2 मई को परशुराम जयंती, 3 मई और 4 मई को अलग-अलग राज्यों में ईद की छुट्टी है. मई में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि अलग-अलग राज्यों में अलग दिन बैंकों की छुट्टी होगी.
यह भी पढ़ेंः World Earth Day 2022: अर्थ डे पर खास है Google Doodle, तस्वीरों से बताया कैसे बदल रहा पृथ्वी का रूप
मई में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in May 2022)
1 मई 2022 : मजदूर दिवस / महाराष्ट्र दिवस. पूरे देश में बैंक बंद. इस दिन रविवार की भी छुट्टी रहेगी.
2 मई 2022 : महर्षि परशुराम जयंती - कई राज्यों में छुट्टी
3 मई 2022 : ईद-उल-फितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई 2022 : ईद-उल-फितर, (तेलंगाना)
9 मई 2022 : गुरु रबिंद्रनाथ जयंती- पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा
14 मई 2022 : दूसरे शनिवार पर बैंकों का अवकाश
16 मई 2022 : बुध पूर्णिमा
24 मई 2022 : काजी नजारुल इस्माल जन्मदिवस-सिक्किम
28 मई 2022 : चौथे शनिवार पर बैंकों का अवकाश
मई 2022 में सप्ताहांत बैंक छुट्टियों की लिस्ट
1 मई 2022 : रविवार
8 मई 2022 : रविवार
15 मई 2022 : रविवार
22 मई 2022 : रविवार
29 मई 2022 : रविवार
यह भी पढ़ेंः Jammu-Kashmir Encounter: आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 1 जवान शहीद
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Bank Holidays In May 2022 : मई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की Holidays List